
New Year 2026 Varshik Rashifal: कुंभ समेत ये 3 राशियां होंगी अमीर! जानें नए साल 2026 में कैसा रहेगा आपकी राशि का हाल
AajTak
New Year 2026 Varshik Rashifal: आज से नए साल 2026 की शुरुआत हो रही है. नए साल की शुरुआत केवल तारीख बदलने का नाम नहीं है, बल्कि यह आने वाले समय के संकेत भी अपने साथ लेकर आती है. तो आइए शैलेंद्र पांडेय द्वारा जानते हैं कि नया साल 2026 सभी राशियों के लिए कैसा रहने वाला है और उनके जीवन में साल 2026 में क्या बड़े बदलाव आएंगे.
New Year 2026 Rashifal: नववर्ष 2026 का आरंभ आज से हो रहा है और इसके साथ ही हमारे मन में नई आशाएं और नई उम्मीदें भी जन्म लेती हैं. हर कोई चाहता है कि आने वाला साल बीते वर्ष से बेहतर हो, ज्यादा सुखद हो और जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आए. अंकज्योतिष के नजरिए से अगर 2026 के अंकों को जोड़ें- 2 + 0 + 2 + 6 = 10 और 1 + 0 = 1. अंक 1 सूर्य का अंक माना जाता है. यही वजह है कि ज्योतिष और अंकशास्त्र में साल 2026 को सूर्य प्रधान वर्ष कहा जा रहा है. सूर्य एक तेजस्वी, शक्तिशाली और प्रभावशाली ग्रह है, लेकिन यह विच्छेदन कारक भी माना जाता है, यानी जो चीजें समय के साथ कमजोर हो चुकी हैं, उन्हें तोड़कर नए परिवर्तन की राह बनाता है.
2026 में देश-दुनिया पर असर (Year 2026 Effect on desh-duniya)
साल 2026 में राजनीति और शासन व्यवस्था में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. सत्ता परिवर्तन, बड़े पदों पर बैठे लोगों की विदाई और नई शक्तियों का उदय संभव है. युवाओं की भूमिका मजबूत होगी और युवा शक्ति सरकारों को चुनौती दे सकती है. सूर्य और मंगल के प्रभाव से प्राकृतिक आपदाएं और युद्ध जैसे हालात भी बन सकते हैं. भारत के पड़ोसी देशों खासकर नेपाल और बांग्लादेश, में अस्थिरता का असर भारत पर भी पड़ सकता है. तो आइए पंडित शैलेंद्र पांडेय द्वारा जानते हैं कि साल 2026 सभी राशियों के लिए धन, करियर और सेहत के क्षेत्र में कैसा रहने वाला है.
मेष राशि (Mesh Varshik Rashifal 2026)
साल 2026 में मेष राशि वालों को स्वास्थ्य को लेकर विशेष सावधानी रखनी होगी. हड्डियों, नसों और आंखों से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. दुर्घटना और चोट-चपेट की आशंका भी बनी रहेगी. धन की स्थिति औसत रहेगी, न ज्यादा लाभ, न बड़ा नुकसान. प्रॉपर्टी खरीदने या घर बनाने के योग बन रहे हैं. करियर में दबाव रहेगा और स्थान परिवर्तन या जॉब चेंज की संभावना है, लेकिन बड़ी परेशानी नहीं आएगी.
उपाय: रोज शाम 108 बार 'शं शनैश्वराय नमः' जप करें और शनिवार को पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
