
Vamika Video: मम्मी Anuska Sharma से बाते करते बेटी वामिका का वीडियो आया सामने, बेहद क्यूट है ये तुतलाती आवाज
ABP News
Vamika Voice: विराट कोहली की बेटी वामिका का मम्मी अनुष्का से बात करते हुए एक बेहद प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वामिका का ये वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है.
Vamika Talking To Anushka Sharma: क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका 11 जनवरी को एक साल की हो गई हैं. हर कोई ये देखने के लिए बेहद एक्साइटेड है कि वामिका कैसी दिखती हैं लेकिन विराट अनुष्का ने अभी तक बेटी का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है. इसी बीच अब वामिका का मम्मी अनुष्का से बातें करते एक बेहद ही क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
अनुष्का शर्मा ने शेयर किया वीडियो
More Related News
