
Vaishno Devi Yatra 2021: वैष्णो देवी यात्रा शुरू, श्राइन बोर्ड के सीईओ ने जारी की कोरोना गाइडलाइंस
AajTak
13 अप्रैल दिन मंगलवार से चैत्र नवरात्रि आरंभ होने जा रही हैं. कोरोना महामारी के चलते वैष्णो देवी के द्वार खोल दिए गए हैं. कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रमेश कुमार ने 9 अप्रैल को श्राइन बोर्ड के अधिकारियों की एक बैठक में नवरात्रों की व्यवस्था की समीक्षा की थी.
13 अप्रैल दिन मंगलवार से चैत्र नवरात्रि आरंभ होने जा रही हैं. कोरोना महामारी के चलते वैष्णो देवी की यात्रा के लिए कुछ गाइडलाइंस जारी की गई हैं. कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रमेश कुमार ने 9 अप्रैल को श्राइन बोर्ड के अधिकारियों की एक बैठक में नवरात्रों की व्यवस्था की समीक्षा की थी. बैठक में यात्रा से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई व्यवस्थाएं की गई हैं. इन व्यवस्थाओं में सेनिटेशन, मेडिकेयर और विशेष "फास्ट रिलेटेड" फूड यानी फलाहार की सुविधा, चौबीसों घंटे पानी और बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करना शामिल है. इसके साथ-साथ यह निर्णय भी लिया गया कि आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए श्राइन बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों का एक दल लगातार ट्रैक और भवन क्षेत्र में व्यवस्थाओं की निगरानी करेगा जिससे श्रद्धालुओं को किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े. बैठक में अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की गई. पिछली बार की तरह इस बार भी श्री माता वैष्णो देवी जी के भवन की फूल सजावट, अटका आरती की तैयारियां और इसके आसपास के क्षेत्र की सजावट आदि का रख-रखाव भी शामिल है. साथ ही शारदीय नवरात्रों की तरह इस बार चैत्र नवरात्रि में भी सुबह और शाम की अटका आरती और प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भजन-कीर्तन प्रस्तुत किए जाएंगे. शांति, समृद्धि और मानवता के स्वास्थ्य के लिए नवरात्रों के दौरान श्री माता वैष्णो देवी जी के पवित्र तीर्थ स्थान पर शत चंडी महा यज्ञ के आयोजन के संबंध में व्यवस्थाओं को भी अंतिम रूप दिया गया. शत चंडी महा यज्ञ भी आगामी चैत्र नवरात्रों के दौरान प्रतिदिन प्रसारित किया जाएगा. श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने कहा कि COVID-19 प्रोटोकॉल और दिशानिर्देशों के सख्त प्रवर्तन को सुनिश्चित करने पर जोर दिया है. हालांकि, माता वैष्णो देवी की यात्रा करते समय भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने जैसी बातों का विशेष ध्यान रखना होगा. यात्रा के दौरान किसी भक्त को कोई समस्या आती है तो उसके लिए मेडिकेयर की सुविधा भी उपलब्ध होगी. इसके अलावा भक्तों की थर्मल स्क्रीनिंग भ की जाएगी.More Related News

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












