
Vaishno Devi में मची भगदड़, पुलिस ने बताई हादसे की वजह, देखें वीडियो
AajTak
भारी भीड़ की वजह से माता वैष्णो देवी मंदिर के ठीक बाहर शुक्रवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया. बड़ी तादाद में श्रद्धालु माता के दर्शन करने के बाद जल्दी निकलना चाहते थे. इतनी ही भीड़ थी ऐसे श्रद्धालुओं की जो माता के दरबार में जल्दी हाजिरी लगाना चाहते थे. दोनों तरफ से आने वाले लोगों की एक जगह भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. ऐसे में दो लोगों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई, उसके बाद धक्का मुक्की हुई जिसने बड़ा रूप लिया और 12 लोगों की जान ले ली. रात में करीब पौने 3 बजे ये हादसा हुआ और शुरुआत में मरने वालों की संख्या 6 थीं जो बाद में बढ़कर 10 और उसके बाद 12 हो गई. हादसे में 13 लोग घायल हुए जिनमें कुछ की हालत गंभीर है. देखें पूरी रिपोर्ट.

गुजरात के अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे की जांच से जुड़ी एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) की प्रारंभिक रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी गई है. देशभर में इस रिपोर्ट को लेकर चर्चा और सवाल उठे हैं. नागरिक उड्डयन मंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह रिपोर्ट केवल प्रारंभिक है और अभी इसका अंतिम फैसला नहीं माना जाना चाहिए.