
UP PCS Topper: तीन बार इंटरव्यू में हुए फेल, बहराइच के मनोज ने चौथी बार में यूपी पीसीएस में पाई 5वीं रैंक
AajTak
उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के रहने वाले मनोज भारती ने यूपीपीसीएस 2023 परिणामों में पांचवी रैंक हासिल की है. मनोज के माता-पिता के आंखों में खुशी साफ नजर आ रही है. आइए जानते हैं आजतक से बात करते हुए बेटे की सफलता पर मां ने क्या कहा.
UPPCS 2023 Result: यूपीपीसीएस 2023 के परिणाम घोषित हो चुके हैं. इस परीक्षा में बहराइच के मनोज भारती ने तीसरी रैंक हासिल की है. मनोज की सफलता परे परिवार में खुशी और उत्साह का माहौल है. आजतक से बातचीत करते हुए मनोज भारती की मां मीना कुमारी अपने बेटे की सफलता पर काफी खुश नजर आईं. कैमरे पर भावुक होकर आंखों से आंसू पोंछते हुए वो अपने बेटे के शुरुआती पढ़ाई के दिनों को याद करती हैं. टॉपर की मां ने कहा कि जब देर रात तक मनोज पढ़ता था तो मैं उससे कहती थी कि बेटा सो जाओ बहुत रात हो गई है तो मनोज कहता था, नहीं मम्मी अभी नही सोएंगे हमें अभी और पढ़ना है, आगे कुछ बनना है और आज उसने अपनी बात सच कर दिखाई. अब वो एसडीएम बन गया.
बहराइच शहर स्थित थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रायपुर राजा निवासी पेशे से शिक्षक राजकुमार भारती व स्वास्थ्य विभाग में सुपरवाइजर पद पर कार्यरत मीना कुमारी का बेटा मनोज भारती पीसीएस परीक्षा के कल रात घोषित परिणाम में पांचवी रैंक हासिल कर एसडीएम बन गया है, जिसके बाद पूरे परिवार में खुशी का आलम है. मनोज की मां ने बताया की उनके दो बेटे हैं. बड़ा बेटा कुलदीप भारती चेन्नई में केंद्रीय विद्यालय में अध्यापक है और उनका छोटा बेटा मनोज अलीगढ़ में सेवायोजन अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं.
इंजीनियरिंग ने की है मनोज ने ग्रेजुएशन
मनोज ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की पढ़ाई बहराइच शहर के सरस्वती इंटर कॉलेज से की है. जिसके बाद उसने अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कालेज, गाजियाबाद से मकैनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया है. पीसीएस में ये उसका चौथा प्रयास था, लेकिन इससे पूर्व उसका चयन जिला सेवा योजन अधिकारी पद पर हो चुका था. उसने ये सफलता अपने चौथे प्रयास में हासिल की है. इससे पूर्व वो तीन बार पीसीएस परीक्षा का साक्षात्कार दे चुका है.
सरकार पर भेदभाव का आरोप गलत, जो मेहनत करेगा वो सफल होगा
अपने बेटे की सफलता पर पिता राजकुमार भारती प्रदेश की योगी सरकार की सराहना करते हुए नही थक रहे. उन्होंने बताया कि सरकार पर जो लोग भेदभाव का आरोप लगाते हैं, वो गलत है. सरकार कोई भेदभाव नहीं कर रही. जो मेहनत करेगा वो सफल होगा. सरकार ने बहुत कम समय में रिजल्ट निकाला और मेरा बेटा चयनित हो गया.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











