
'UP जैसा बिहार में मत करना, वरना... ', डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से बोले झारखंड के मंत्री इरफान
AajTak
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री Samrat Choudhary को बुलडोजर एक्शन से बचने की सलाह दी है. दोनों नेताओं की मुलाकात एक निजी कार्यक्रम के दौरान हुई. इसी दौरान इरफान अंसारी ने सम्राट चौधरी से साफ कहा कि बिहार में यूपी की तर्ज पर बुलडोजर की राजनीति नहीं होनी चाहिए.
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का कहना है कि राजनीति में समाज को बसाने का काम होना चाहिए, न कि किसी को उजाड़ने का. उन्होंने कहा कि बुलडोजर एक्शन से जनता में गलत संदेश जाता है और ऐसे फैसलों को लोग लंबे समय तक याद रखते हैं. इरफान ने चेताया कि अगर यूपी मॉडल को बिहार में लागू किया गया तो जनता इसे माफ नहीं करेगी.
साथ ही उन्होंने सलाह दी कि बिहार के लिए एक नया मॉडल तैयार किया जाए, जो पूरी तरह जनहित में हो और लोगों को जोड़ने का काम करे. इरफान अंसारी का मानना है कि हर राज्य की सामाजिक और राजनीतिक परिस्थितियां अलग होती हैं, इसलिए नकल के बजाय स्थानीय जरूरतों के हिसाब से नीतियां बननी चाहिए.
यूपी मॉडल को बिहार में लागू ना किया जाए
इरफान अंसारी ने भरोसा जताया कि सम्राट चौधरी उनकी बात को गंभीरता से लेंगे. उन्होंने बताया कि दोनों के बीच पारिवारिक संबंध भी हैं. सम्राट चौधरी और इरफान अंसारी पारिवारिक मित्र हैं. इरफान ने यह भी कहा कि सम्राट के पिता शकुनि चौधरी उनके पिता फुरकान अंसारी के मित्र रहे हैं. इसी वजह से दोनों परिवारों के बीच पुराने संबंध हैं.
राजनीति में समाज जोड़ने का काम होना चाहिए
इरफान अंसारी ने स्पष्ट कहा कि उन्होंने अपनी बात और सलाह सामने रख दी है. इसे मानना या न मानना सम्राट चौधरी पर निर्भर करता है. उन्होंने दोहराया कि वे हमेशा बुलडोजर एक्शन के खिलाफ रहे हैं. इस पूरे मुद्दे पर इरफान अंसारी ने हमारे संवाददाता सत्यजीत कुमार से खास बातचीत की.

नेशनल हेराल्ड केस में फौरी राहत के बाद भी कांग्रेस का आज प्रदर्शन जारी है. संसद से सड़क तक कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है. संसद परिसर में कांग्रेस सांसदों ने बैनर-पोस्टर के साथ प्रोटेस्ट किया. जबकि अलग-अलग राज्यों में भी कांग्रेस नेता और समर्थक सड़क पर उतरे. अहमदाबाद में भी प्रदर्शन हुआ. चंडीगढ़ और रायपुर में भी कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला.

रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है, क्योंकि रेलवे बोर्ड ने पहली बार रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने के समय में बदलाव किया है. अब यात्रियों को ट्रेन टिकट का स्टेटस 10 घंटे पहले ही पता चल जाएगा. सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलने वाली ट्रेनों का पहला चार्ट पिछली रात 8 बजे तक बनेगा, जबकि दोपहर 2.01 बजे से रात 11.59 बजे और आधी रात से सुबह 5 बजे तक रवाना होने वाली ट्रेनों का चार्ट प्रस्थान से 10 घंटे पहले तैयार होगा.

पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में सनसनीखेज घटना हो गई. यहां बीड़ी को लेकर हुए विवाद में सैलून चलाने वाले व्यक्ति ने 28 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. देर रात बस स्टैंड रोड के पास हुई इस घटना में आरोपी ने युवक के सिर पर कई वार किए थे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

लैटिन अमेरिका में ट्रंप और मादुरो की लड़ाई ग्लोबल क्रूड मार्केट में खलबली मचा सकती है. चीन ने वेनेजुएला को अरबों डॉलर का कर्ज इस भरोसे पर दिया है कि उसे इस लोन के बदले में कच्चे तेल की लगातार सप्लाई मिलती रहेगी. लेकिन अगर ये लड़ाई छिड़ जाती है तो सारा समीकरण ध्वस्त हो जाएगा. इसका असर ग्लोबल मार्केट पर पड़ना तय है.

मनरेगा के स्थान पर VB-G RAM G कानून लाने को लेकर संसद में बड़ा हंगामा हुआ है. विपक्षी दलों ने महात्मा गांधी का नाम हटाए जाने और राज्यों पर वित्तीय भार बढ़ाने का विरोध किया है. सरकार का दावा है कि नया कानून 125 दिन का रोजगार, बेहतर निगरानी व्यवस्था और भ्रष्टाचार में कमी सुनिश्चित करेगा. इस बदलाव को लेकर राजनीतिक बहस तेज हो गई है और संसद में कई तीखे भाषण हुए हैं. ऐसे में सरकार के लिए बिल पास कराना सरकार के लिए कितनी बड़ी चुनौती है?








