
UK: टीचर ने प्राइमरी में छात्रा को पढ़ाया, लड़की के बालिग होते ही कर ली शादी
AajTak
टीचर पर आरोप है कि छात्रा जब 11 साल की थी, तभी से वह रिश्ते के लिए उसे तैयार करने लगा था.
ब्रिटेन के एक टीचर ने उम्र में 34 साल छोटी लड़की से शादी कर ली जिसे उन्होंने प्राइमरी में पढ़ाया था. मामले के खुलासे के बाद टीचर का रजिस्ट्रेशन खत्म कर दिया गया है. लड़की और टीचर के अफेयर के बारे में परिवार वालों को कई साल तक पता नहीं चला था. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, टीचर पर आरोप है कि लड़की के नाबालिग रहने के दौरान उसने रिश्ते के लिए तैयार किया और जब लड़की 18 साल की हो गई तो उससे शादी कर ली. टीचर ने बताया कि कुछ साल पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई थी. (प्रतीकात्मक फोटो- Getty) टीचर पर आरोप है कि छात्रा जब 11 साल की थी, तभी से वह रिश्ते के लिए उसे तैयार करने लगा था. लेकिन लड़की के घर वालों को करीब 7 साल तक रिश्ते की जानकारी नहीं मिली. जब एक दिन घर पर पुलिस पहुंची, तभी उन्हें बेटी के रिश्ते का पता चला.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












