
UK: गलत वजहों से सुर्खियों में है फुटबॉलर Michael Owen, लगा ये गंभीर आरोप
Zee News
डेली मेल में प्रकाशित खबर के मुताबिक फुटबॉल खिलाड़ी ओवेन जिन्होंने अपने बचपन के प्यार लुईस बोन्सल से शादी की थी. वो अब मशहूर टीवी रिएलिटी शो बिग ब्रदर की प्रतिभागी रह चुकीं रेबेका से उनकी टॉपलेस तस्वीरें मांगने के बाद आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं.
लंदन: इंग्लैंड यानी यूके के दिग्गज विवाहित फुटबॉलर एक बार फिर गलत वजह से सुर्खियों में हैं. ताजा मामले में मशहूर खिलाड़ी माइकल ओवेन (Michael Owen) पर कथित तौर पर रियलिटी स्टार रेबेका जेन (Rebecca Jane) से उनकी न्यूड तस्वीरें मांगने का आरोप लगा है. इस घटनाक्रम से जुड़े कुछ टेक्स्ट मैसेज भी सामने आए हैं. जो उनकी कानूनी मुश्किलों को बढ़ा सकते हैं. डेली मेल में प्रकाशित खबर के मुताबिक नामचीन खिलाड़ी ओवेन जिन्होंने अपने बचपन के प्यार और लवर लुईस बोन्सल से शादी की थी. वो अब मशहूर टीवी रिएलिटी शो बिग ब्रदर की प्रतिभागी रह चुकीं रेबेका से उनकी 20 टॉपलेस तस्वीरें मांगने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं.More Related News
