
Twitter पर आ सकता है ट्वीट एडिट करने का ऑप्शन, बदले में देने पड़ सकते हैं पैसे
AajTak
काफी टाइम से Twitter यूजर्स एडिट बटन की डिमांड कर रहे हैं. पहले इस फीचर को लाने से Twitter के सीईओ Jack Dorsey ने ये कहते हुए मना कर दिया कि इस पर कभी एडिट बटन नहीं आएगा. हालांकि, Twitter ने ब्लू सब्सक्रिप्शन के साथ अनडू बटन को दिया था. अब खबर आ रही है कि Twitter पर एडिट बटन दिया जा सकता है.
काफी टाइम से Twitter यूजर्स एडिट बटन की डिमांड कर रहे हैं. पहले इस फीचर को लाने से Twitter के सीईओ Jack Dorsey ने ये कहते हुए मना कर दिया कि इस पर कभी एडिट बटन नहीं आएगा. हालांकि, Twitter ने ब्लू सब्सक्रिप्शन के साथ अनडू बटन को दिया था. अब खबर आ रही है कि Twitter पर एडिट बटन दिया जा सकता है. Twitter के हेड ऑफ प्रोडक्ट Kavyon Beykapur यूजर्स से पूछ रहे हैं क्या वो एडिट बटन के लिए पे करने के लिए तैयार है. रिपोर्ट के अनुसार Twitter एडिट बटन पर काम कर रहा है. इस बटन को पेड सब्सक्राइबर्स के लिए लिमिटेड रखा जा सकता है. इसके लिए Kavyon Beykapur ने एक पोल किया है. ये पोल उन्होंने पर्सनल हैंडल से किया है. इसमें उन्होंने यूजर्स से पूछा है अगर ट्वीट करने के कुछ मिनट्स के अंदर उन्हें एडिट करने का ऑप्शन मिलता है तो क्या वो उसे सब्सक्राइब करेंगे.More Related News

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












