
Twinkle Khanna ने Squid Game से की लखीमपुर कांड की तुलना, आर्यन खान को किया सपोर्ट
AajTak
ट्विंकल ने लिखा 'जब मैंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के अरेस्ट के बारे में सुना तब मुझे यह मार्बल गेम की तरह ही लगा. आर्यन के दोस्त जिसके पास 6 ग्राम चरस पाया गया, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक आर्यन के पास से ड्रग्स की कोई बरामदगी नहीं हुई है. फिर भी यह युवा लड़का दो हफ्तों से आर्थर रोड जेल में बंद है.'
ट्विंकल खन्ना अपने बेबाक बयानों को लोगों के सामने रखने से कभी पीछे नहीं हटती हैं. देश-दुनिया में चल रही हलचल पर वे नजर रखती हैं और उन मुद्दों पर टिप्पणी भी करती हैं. अब उनका लेटेस्ट पोस्ट भी हालिया दिनों में देश में घटित कुछ राजनीतिक बवालों पर है. उन्होंने इस घटनाओं को Squid Game का देसी वर्जन बताया है.
More Related News













