
कौन है अरबपति घराने की बहू Nicola Peltz? जिस पर लगा बेकहम परिवार को बदनाम करने का इल्जाम
AajTak
सभी के मन में सवाल है कि आखिर ये निकोला पेल्ट्ज है कौन, जिनकी वजह से बेकहम में कलेश छिड़ा हुआ है. निकोला को असल में बड़ी पहचान बेकहम परिवार की बहू बनने के बाद ही मिली है. ब्रुकलिन बेकहम से उन्होंने साल 2022 में शादी की थी. इस शादी के चर्चे दुनियाभर में हुए.
'एक्टर, राइटर, डायरेक्टर और डॉग एक्टिविट्स', निकोला पेल्ट्ज ने अपनी इंस्टाग्राम बायो पर अपना परिचय कुछ इस तरह दिया है. 31 साल की निकोला, डेविड बेकहम के बेटे ब्रुकलिन बेकहम और उनके परिवार के बीच चल रहे कलेश की वजह से दुनियाभर की मीडिया की नजरों में हैं. निकोला के 26 साल के पति ब्रुकलिन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर विस्फोटक पोस्ट शेयर कर अपने परिवार पर बड़े और गंभीर आरोप लगाए थे. इसमें ब्रुकलिन बेकहम ने न सिर्फ निकोला पेल्ट्ज संग अपनी शादी में हुए अपमान का जिक्र किया, बल्कि मानसिक तनाव से जूझने और मां-बाप के खराब व्यवहार के बारे में भी खुलासा किया.
कौन है निकोला पेल्ट्ज?
इस बीच सभी के मन में सवाल है कि आखिर ये निकोला पेल्ट्ज है कौन, जिनकी वजह से बेकहम में कलेश छिड़ा हुआ है. निकोला को असल में बड़ी पहचान बेकहम परिवार की बहू बनने के बाद ही मिली है. ब्रुकलिन बेकहम से उन्होंने साल 2022 में शादी की थी. इस शादी के चर्चे दुनियाभर में हुए. ब्रुकलिन की पत्नी होने के साथ-साथ निकोला को अपने एक्टिंग करियर और फेमस पेरेंट्स- अरबपति बिजनेसमैन नेल्सन पेल्ट्ज और मॉडल क्लाउडिया हेफनर की बेटी के रूप में भी जानी जाती हैं.
निकोला के पिता नेल्सन, न्यूयॉर्क के एक इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट फंड के फाउंडिंग पार्टनर हैं. इससे पहले वे कई जाने माने ग्लोबल ब्रांड जैसे Heinz के डायरेक्टर थे. निकोला की क्लाउडिया मां 80-90 के दशक की सफल मॉडल थीं. नेल्सन और क्लाउडिया की शादी को 40 साल से ज्यादा हो चुके हैं. दोनों के 8 बच्चे हैं. निकोला, न्यूयॉर्क में पली-बढ़ी हैं. 2019 में उन्होंने बताया था कि उनके पेरेंट्स उनके एक्टिंग करियर के खिलाफ थे. मगर निकोला पेल्ट्ज का ये हमेशा से अपना था कि वो एक्ट्रेस बनें.
टैलेंट का हैं भंडार
एक्ट्रेस ने बताया था कि वो आइस हॉकी खेलकर बड़ी हुई हैं. उनके पिता काफी कूल थे और चाहते थे कि वो इसी में अपना करियर बनाएं. फिर 11 साल की उम्र में निकोला ने मां से पूछा कि क्या वो एक्टर बन सकती हैं. ऐसा इसलिए था क्योंकि उन्हें स्कूल में अपनी एक्टिंग क्लास पसंद थी. मगर दोनों पेरेंट्स ने इसकी इजाजत नहीं दी. चीजें तब बदलीं जब निकोला को 2005 में मैनहटन थिएटर क्लब के शो 'ब्लैकबर्ड' में अपना पहला स्टेज रोल मिला. उन्होंने क्रिसमस कॉमेडी फिल्म 'डेक द हॉल्स' से अपना फिल्म डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें 'द लास्ट एयरबेंडर', 'बेट्स मोटेल', 'ट्रांसफॉर्मरस: एज ऑफ एक्सटिंक्शन' और 'व्हेन द स्ट्रीट लाइट्स गो ऑन' में काम किया.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.

गोविंदा ने बच्चों को किया इग्नोर, बेटे यशवर्धन की नहीं की मदद? भांजे ने बताया सच- कोई भी पिता ऐसा...
गोविंदा की पर्सनल लाइफ पर विवाद गहराता जा रहा है. उनके भांजे विनय आनंद ने इस पर रिएक्ट किया है. विनय ने कहा कि कोई पिता अपने बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं कर सकता. विनय ने परिवार के लिए प्रार्थना की.










