
Twinkle Khanna के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए मालदीव पहुंचे Akshay Kumar, एग्जॉटिक लोकेशन के बीच एन्जॉय की साइकिलिंग
AajTak
अक्षय और ट्विंकल दोनों ही अपने वेकेशन की झलक फैंस के साथ भी शेयर कर रहे हैं. अक्षय ने मालदीव की खूबसूरत लोकेशन में साइकिलिंग करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है. बैकग्राउंड में समंदर का खूबसूरत नजारा देखते ही बनता है.
मालदीव ज्यादातर सेलेब्स का फेवरेट वेकेशन स्पॉट है. कई सेलेब्स स्पेशल ऑकेजन को एन्जॉय करने के लिए मालदीव का ही रुख करते हैं. अब बॉलीवुड के खिलाड़ी भी न्यू ईयर से पहले अपनी वाइफ ट्विंकल खन्ना और बेटी नितारा संग मालदीव में क्वालिटी टाइम एन्जॉय कर रहे हैं. अक्षय यहीं अपनी लेडी लव ट्विंकल का बर्थडे भी सेलिब्रेट करेंगे.
More Related News













