
TV पर जस्सी बनकर बनाई पहचान, अब 17 साल बड़े आमिर खान की मां बनकर फैंस के दिल जीतेंगी मोना सिंह?
AajTak
लाल सिंह चड्ढा फिल्म में मोना सिंह अपने से करीब16-17 साल बड़े आमिर खान की मां बनी हैं. फिल्म के ट्रेलर में मोना सिंह की एक्टिंग देखकर ये अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है कि वो आमिर से इतनी ज्यादा छोटी हैं. मोना ने इतनी सच्चाई के साथ आमिर की मां का किरदार निभाया है कि उनके बीच के उम्र के फासले का आपको बिल्कुल एहसास तक नहीं होगा.
More Related News













