
Truecaller में आया नया अपडेट, मिलेंगे वीडियो Caller ID समेत दूसरे कई नए फीचर्स
AajTak
Truecaller ने अपने caller ID ऐप का वर्जन 12 लॉन्च किया है. Truecaller के इस वर्जन में कई फीचर्स दिए गए हैं. इसमें सबसे बड़ा एडिशन Video Caller ID का है. इससे यूजर्स शॉर्ट वीडियो सेट कर सकते हैं जो फ्रेंड्स या फैमली का कॉल आने पर ऑटोमैटिकली प्ले होगा.
Truecaller ने अपने caller ID ऐप का वर्जन 12 लॉन्च किया है. Truecaller के इस वर्जन में कई फीचर्स दिए गए हैं. इसमें सबसे बड़ा एडिशन Video Caller ID का एडिशन है. इससे यूजर्स शॉर्ट वीडियो सेट कर सकते हैं जो फ्रेंड्स या फैमली का कॉल आने पर ऑटोमैटिकली प्ले होगा.
Truecaller का नया वर्जन रिडिजाइन इंटरफेस के साथ भी आया है. इसमें कॉल और SMS मैसेज के लिए सेपरेट टैब्स भी दिया गया है. Truecaller ने इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल के लिए कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को भी इंटीग्रेट किया है.
Truecaller 12 में घोस्ट कॉल और Call अनाउंस फीचर भी दिए गए हैं. ये फीचर्स पेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होंगे. Video Caller ID से आप एक शॉर्ट वीडियो सेट कर सकते हैं जो फोनबुक कॉन्टैक्ट से कॉल आने पर अपने आप प्ले हो जाएंगे.

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












