
TRP के लिए इंडियन आइडल का नया ड्रामा, दिखेगा कंटेस्टेंट के पेरेंट्स का रोमांस
AajTak
आने वाले एपिसोड में सिंगर कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल नजर आने वाले हैं. शो का एक प्रोमो शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा गया- सिंगर कुमार सानू की दिलचस्प बातों का क्या असर होगा सायली के मम्मी-पापा की रोमांटिक लाइफ में?
इंडियन आइडल 12 टीआरपी लिस्ट में टॉप रहे या न रहे लेकिन चर्चा में खूब रहता है. शो में कुछ न कुछ ऐसे हो जाता है, जिससे हेडलाइन्स बन जाती है. लंबे समय बाद इस हफ्ते शो टीआरपी रेटिंग्स में भी टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रहा है. अब शो में कंटेस्टेंट्स सायली कांबले के पेरंट्स का रोमांस देखने को मिलेगा. मालूम हो कि आने वाले एपिसोड में सिंगर कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल नजर आने वाले हैं. शो का एक प्रोमो शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा गया- सिंगर कुमार सानू की दिलचस्प बातों का क्या असर होगा सायली के मम्मी-पापा की रोमांटिक लाइफ में? सायली के पेरेंट्स का रोमांस वीडियो में कुमार सानू सायली की मम्मी से पूछते हैं कि इतना रोमांटिक एपिसोड चल रहा है, क्या आपके पति रोमांटिक है या नहीं. तो सायली की मम्मी कहती हैं बिल्कुल नहीं हैं. इस पर सायली बोलती हैं कि पापा रोमांटिक हैं. कुमार सानू पूछते हैं कि किया कभी डेट वगैरह पर नहीं लेकर गए. सायली की मम्मी कहती बिल्कुल नहीं. कुमार सानू बोलते हैं हम यहां पर आज कैंडल लाइट डिनर करते हैं. इन दोनों का डेट आज यहीं कराते हैं. ये लोग रोमांस करेंगे और मैं बैक ग्राउंड में गाना गाऊंगा.
राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











