
Top TV News: 2 नहीं 3 बेटियों की मां हैं रुबीना, करोड़पति यूट्यूबर के घर गूंजेगी किलकारी?
AajTak
एक बार फिर हम टेलीविजन की चटपटी खबरें लेकर हाजिर हो चुके हैं. रुबीना दिलैक ने खुलासा किया है कि वो एक साथ दो नहीं, बल्कि तीन बेटियों की मां बनी थीं. यूट्यूबर अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका ने दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर अपडेट दिया है. दिव्या अग्रवाल शादी के बाद मां बनने से डर रही हैं.
एक बार फिर हम टेलीविजन की चटपटी खबरें लेकर हाजिर हो चुके हैं. रुबीना दिलैक ने खुलासा किया है कि वो एक साथ दो नहीं, बल्कि तीन बेटियों की मां बनी थीं. यूट्यूबर अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका ने दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर अपडेट दिया है. दिव्या अग्रवाल शादी के बाद मां बनने से डर रही हैं. देबिना बनर्जी ने भी तीसरी बार मां बनने पर चुप्पी तोड़ी है. ऋत्विक धनजानी, एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा का रिलेशनशिप भी चर्चा का मुद्दा बना हुआ है.
रुबीना ने तीन बेटियों को दिया जन्म? टेलीविजन एक्ट्रेस रुबीना दिलैक नवंबर 2023 में जुड़वां बेटियों की मां बनी थीं. हाल ही में उन्होंने अपने पॉडकास्ट में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि वो दो नहीं, बल्कि तीन बेटियों की मां बनी थीं. अब आप सोच रहे होंगे कि ये कब हुआ, तो बता दें कि एक्ट्रेस की ये तीसरी बेटी कोई और नहीं, बल्कि उनकी बहन रोहिणी दिलैक की बेटी वेदा है.
दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं कृतिका मलिक? मशहूर यूट्यूबर की अरमान मलिक की दूसरी वाइफ कृतिका मलिक एक बार फिर अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कृतिका अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का खुलासा करती दिख रही हैं. हालांकि, इस खबर में सच्चाई नहीं है. मलिक फैमिली का ये वीडियो पुराना है. कृतिका ने अपने बेटे जैद की डिलीवरी के 6 महीने बाद ये प्रैंक वीडियो पोस्ट किया था.
मां बनने से डरीं दिव्या अग्रवाल? दिव्या अग्रवाल ने 20 फरवरी 2024 को बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर से शादी रचाई थी. शादी के बाद से दिव्या की प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा चल रही है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बेबी प्लानिंग को बात की. उन्होंने कहा कि अभी बच्चा करने की प्लानिंग नहीं की है. लोग तो कहते हैं, लेकिन किसी को दुनिया में लाकर संघर्ष कराना ठीक नहीं है. अगर किसी को दुनिया में ला रहे हो, तो उसका एक तरीका होना चाहिए.
क्रिस्टल डिसूजा को डेट कर रहे ऋत्विक? टीवी के पॉपुलर एक्टर-होस्ट ऋत्विक धनजानी और एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा के रिलेशनशिप की खबरें जोरों पर हैं. हाल ही में दोनों एकता कपूर के घर गणेश जी के दर्शन के लिए गए. पैपराजी दोनों को देखकर बोलते हैं- जोड़ी हिट है. ऐसे में दोनों ही काफी ब्लश करने लगते हैं और साथ में ढेर सारे पोज भी देते हैं. इसके बाद से दोनों का रिलेशन कंफर्म माना जा रहा है.
तीसरी बार मां बनेंगी देबिना? हाल ही में देबिना बनर्जी The Motor Mouth के पॉडकास्ट में पहुंचीं. उनसे पूछा गया कि क्या वो तीसरा बेबी करने की प्लानिंग कर रही हैं? जवाब में उन्होंने कहा कि नहीं. मैं दो बेटियों की मां बनकर खुश हूं. लोग मुझे कहते हैं कि लड़का कर लो, लेकिन मुझे इसकी जरुरत नहीं लगती है. मेरे लिए मेरी बेटियां ही काफी हैं.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











