
The Family Man 2 Review: फर्ज के बीच फंसा 'श्रीकांत तिवारी', सामंथा का उम्दा अभिनय, खलेगी मूसा की कमी
AajTak
द फैमिली मैन के पहले सीजन ने जिस तरह का ड्रामा लोगों को पेश किया, वह हर किसी को पसंद आया. अपनी ऑडियंस के इस उम्मीद को द फैमिली मैन 2 में भी बरकरार रखा गया है. एक्शन और ह्यूमर तो है ही लेकिन इस बार सीरीज में एक नई कहानी है जिसके तार पिछले सीजन के आतंकवादी मिशन से जुड़े हैं. पहले सीजन के सभी मुख्य पात्र के अलावा इस सीजन में एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी भी नजर आई. आइए जानें कैसा रहा द फैमिली मैन 2 का कारवां, क्या नया रहा इस सीजन में और क्या अब सीजन का द एंड हो गया.
नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी में काम करने वाला एक्शन मैन श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) अब बदल गया है. उसने नौकरी छोड़ आईटी कंपनी ज्वॉइन कर ली है. बच्चों और परिवार के साथ फैमिली टाइम बिताता है. पत्नी सुची (प्रियामणि) से सुलह रखने की पूरी कोशिश करता है. मतलब अब श्रीकांत तिवारी देशसेवा की वर्दी उतारकर पारिवारिक माहौल में खुद को ढालने का पूरा प्रयास कर रहा है. लेकिन उसके अंदर अभी भी देश सेवा की व्याकुलता भरी पड़ी है. एक घटना के बाद श्रीकांत आखिरकार आईटी कंपनी को छोड़ वापस नेशनल सिक्योरिटी के सीक्रेट एजेंसी को ज्वॉइन कर लेता है. पर इस बार उसके मिशन में श्रीकांत का परिवार भी दुश्मनों की नजर में है. ऐसे में क्या श्रीकांत अपने मिशन के साथ-साथ परिवार की सुरक्षा कर पाएगा? मिशन पूरा करने और परिवार को बचाने के लिए श्रीकांत को क्या कुर्बानी देनी होगी? द फैमिली मैन द फैमिली मैन का दूसरा सीजन 3 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया है. सीरीज के पहले सीजन ने जिस तरह का ड्रामा लोगों को पेश किया, वह हर किसी को पसंद आया. अपनी ऑडियंस के इस उम्मीद को द फैमिली मैन 2 में भी बरकरार रखा गया है. एक्शन और ह्यूमर तो है ही लेकिन इस बार सीरीज में एक नई कहानी है जिसके तार पिछले सीजन के आतंकवादी मिशन से जुड़े हैं. पहले सीजन के सभी मुख्य पात्र के अलावा इस सीजन में एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी भी नजर आई. आइए जानें कैसा रहा द फैमिली मैन 2 का कारवां, क्या नया रहा इस सीजन में और क्या अब सीजन का द एंड हो गया.
अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी श्री श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने गौसेवा की, सात्विक भोजन किया और सोमनाथ मंदिर के अवशेषों के दर्शन किए. व्लॉग में अर्चना के बेटे आयुष्मान ने अपना पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट मिलने की खुशी जाहिर की, जबकि गुरुजी ने उनके बेटों को फोकस और किरदार में घुसने जैसे एक्टिंग के खास गुर सिखाए.












