
तान्या मित्तल संग लिंकअप रूमर्स से परेशान हुए अमाल मलिक, बोले- उसकी इमेज खराब...
AajTak
बिग बॉस 19 में सिंगर अमाल मलिक और तान्या मित्तल को लिंक किया गया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हुई. अमाल ने साफ किया कि उनका और तान्या का रिश्ता सिर्फ टास्क के दौरान का था. उन्होंने फैंस से अपील की कि वे दोनों को लिंक करना बंद करें और उनकी इज्जत करें.
बिग बॉस 19 में सिंगर अमाल मलिक और तान्या मित्तल की दोस्ती को पसंद किया गया. हालांकि बाद में उनकी दोस्ती में दरार पड़ गई थी. शो में अमाल और तान्या को लिंक भी किया गया था. वीकेंड का वार के एक एपिसोड में उर्फी जावेद ने घर में आकर बताया कि सोशल मीडिया पर उन्हें लिंक किया जा रहा है. उनकी जोड़ी को लोग पसंद कर रहे हैं. अमाल ने तब टास्क के दौरान तान्या के लिए गाना गाया था.
अमाल की फैंस से अपील
ये वीडियो शो खत्म होने के बाद भी वायरल हो रहा है. अमाल को लोग अभी भी तान्या संग लिंक कर रहे हैं. X पर सिंगर ने इस पूरे मुद्दे पर रिएक्ट किया है. उन्होंने यूजर्स से कहा कि उनके और तान्या के बीच कुछ नहीं है. टास्क के दौरान उन्होंने तान्या के लिए गाना गाया था. इसलिए उन दोनों को लिंक करना बंद किया जाए.
अमाल ने लिखा- भाई ये एक टास्क था. ये सही नहीं होगा अगर मैं ईगोस्टिक एक्ट करूंगा. वो नहीं करूंगा जो शो में होस्ट और गेस्ट हमें करने को कहते हैं. अगर शो को किसी टास्क के लिए दो लोगों को पेयर करने की जरूरत पड़ती है, उन्हें डांस स्किट या कुछ भी कराना होता है, तो हम लोग ऐसा करते हैं. ये चैनल का क्रिएटिव है. लेकिन आप लोग इसे लगातार बेतुका रोमांस बता रहे हो. तान्या ने शो में मेरी जितनी भी केयर की, मेरी चिंता की, उसके लिए मैं उसका आभारी रहूंगा.
तान्या संग नाम जुड़ने पर की अपील
''मुझे पता है शो में मैंने कुछ चीजें ऐसी कही हैं जिन्होंने तान्या और उनके फैंडम का दिल दुखाया होगा. मैंने गुस्से में या उसे उकसाने के लिए जो भी किया उसका मुझे दुख है. कुछ चीजें बस हो जाती हैं, फिर हमें अपनी गलती का एहसास होता है और हम उसपर काम करते हैं. मैं आप सभी से अपील करता हूं कि हमें लिंक करना बंद करें. ना ही हमसे उम्मीद करें कि हम एक खास तरीके से इंट्रैक्ट करें. तान्या का बार-बार मेरे साथ लिंक करना उसकी इमेज को खराब करेगा. इस दौर से किसी भी लड़की को नहीं गुजरना चाहिए.''

अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी श्री श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने गौसेवा की, सात्विक भोजन किया और सोमनाथ मंदिर के अवशेषों के दर्शन किए. व्लॉग में अर्चना के बेटे आयुष्मान ने अपना पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट मिलने की खुशी जाहिर की, जबकि गुरुजी ने उनके बेटों को फोकस और किरदार में घुसने जैसे एक्टिंग के खास गुर सिखाए.












