
Border 2 Teaser: 'जहां से भी घुसोगे, सामने हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे', सनी देओल का ऐलान, दमदार है टीजर
AajTak
बॉर्डर 2 का टीजर रिलीज हो गया है. मल्टीस्टारर फिल्म की पहली झलक देखने का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. टीजर में सनी देओल का दमदार अंदाज दिखा है. उनका फिर से वही तेवर और एग्रेशन देखने को मिला है. फैंस को ये टीजर पसंद आया है. मूवी अगले साल रिपब्लिक डे के वक्त रिलीज होगी.
मल्टीस्टारर फिल्म बॉर्डर 2 की पहली झलक का इंतजार खत्म हो गया है. फिल्म का मचअवेटेड टीजर रिलीज हो चुका है. देशभक्ति के जज्बे और एक्शन से सराबोर टीजर में पूरी कास्ट की झलक दिखी है. सनी देओल के दमदार डायलॉग ने हर भारतीय के अंदर भरे देशप्रेम को बाहर ला दिया है. मूवी में सनी के अलावा दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी अहम रोल में दिखेंगे.
बॉर्डर 2 के टीजर में छाए सनी
सनी देओल के दमदार डायलॉग के साथ टीजर शुरू होता है. वो दुश्मनों को चेतावनी देते हुए कहते हैं- तुम जहां से भी घुसने की कोशिश करोगे, आसमान से, जमीन से, समंदर से, सामने एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे. जो आंखों में आंखें डालकर, सीना ठोक कर कहेगा, हिम्मत है तो आ, ये खड़ा है हिंदुस्तान.
वहीं दूसरे एक सीन में सनी अपने धुरंधर फौजियों से धमाकों के बीच पूछते हैं- आवाज कहां तक जानी चाहिए? जवाब मिलता है- लाहौर तक. टीजर वीडियो में सनी का एग्रेशन, भारत मां के लिए उनका प्यार झलकता है. फिल्म के पावरफुल बैकग्राउंड स्कोर ने इसमें जान डाली है. ये फैंस के इमोशंस को हाई करता है. एक बार फिर सनी को फिल्म का हिस्सा देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. टीजर रिलीज होते ही फैंस के बीच वायरल हो गया है. ये फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
देखें टीजर..

अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी श्री श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने गौसेवा की, सात्विक भोजन किया और सोमनाथ मंदिर के अवशेषों के दर्शन किए. व्लॉग में अर्चना के बेटे आयुष्मान ने अपना पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट मिलने की खुशी जाहिर की, जबकि गुरुजी ने उनके बेटों को फोकस और किरदार में घुसने जैसे एक्टिंग के खास गुर सिखाए.












