
'धुरंधर' की कामयाबी सिर्फ बॉक्स ऑफिस आंकड़ा नहीं, हर बॉलीवुड फिल्म लवर की जीत है!
AajTak
'धुरंधर' के धमाके का शोर हर तरफ सुनाई दे रहा है. सिर्फ इसलिए नहीं कि ये रणवीर सिंह की फिल्म है. ना ही इसलिए कि ये धुआंधार कमाई कर रही है. बल्कि 'धुरंधर' इतनी बड़ी सक्सेस इसलिए बनी कि इसे फिल्म लवर्स का जेनुइन सपोर्ट मिल रहा है. और इसकी की बड़ी वजहें हैं.
रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने बीते 11 दिनों में थिएटर्स को फिर से याद दिला दिया है कि हाउसफुल का बोर्ड कहां रखा है. 'धुरंधर' ने धमाका तो पहले ही दिन कर दिया था. पर इस धमाके की गूंज लगातार इतने दिनों तक सुनाई देती रहेगी, इसका अंदाजा लोगों को शायद ही रहा होगा. 'धुरंधर' अब सिर्फ एक फिल्म नहीं है, कल्चरल मूवमेंट बन चुकी है. दर्शकों में एक ऐसी फीलिंग है कि 'धुरंधर' नहीं देखी तो कुछ मिस हो जाएगा. इस फीलिंग की एक बड़ी वजह ये भी है कि जेनुइन सिनेमा लवर्स को 'धुरंधर' ने दीवाना बना रखा है. और इस दीवानेपन की कुछ बड़ी वजहें हैं:
स्पाई फिल्मों के लिए नया पैमाना स्पाई-थ्रिलर फिल्में दुनिया भर में बहुत पॉपुलर रही हैं. जेम्स बॉन्ड जैसी फिल्मों का असर ये हुआ कि हॉलिवुड ही नहीं, दुनिया भर में स्पाई-थ्रिलर फिल्मों का एक टेम्पलेट सेट हुआ, जो असली जासूसी किस्सों से बहुत अलग था.
तबाही और जिंदगी के बीच खड़ा एक अकेला जासूस, उसकी उधड़ी-उलझी पर्सनल लाइफ, ग्लैमर का छौंक, इस जासूस के लिए गिरती जा रहीं लड़कियां और इंटीमेट सीन्स— ये स्पाई फिल्मों का फिक्स फॉर्मूला बन गया. पिछले कुछ सालों में इंटरनेशनल स्पाई फिल्मों में ये टेम्पलेट बदलने लगा और रियलिटी के ज्यादा करीब वाली स्पाई फिल्में नजर आने लगीं.
बॉलीवुड में भी स्पाई-फिल्मों का यही टेम्पलेट खूब फॉलो होने लगा. एक पूरा स्पाई यूनिवर्स भी खड़ा हो गया. इसके जासूस जिन खतरों से देश को बचा रहे थे, वो फिल्मी खतरे थे. ऐसे खतरे नहीं, जो भारत की जनता ने रियलिटी में डायरेक्ट महसूस किए हैं. 'धुरंधर' ने यही टेम्पलेट बदल दिया. वो आतंकी घटनाएं, वो हमले जो भारतीय जनता ने अपनी आंखों से देखे हैं. इनके दोबारा घटने का डर महसूस किया है.
रणवीर सिंह का किरदार जासूस कहलाने लायक जासूस है. उस पर बोझ सिर्फ अपने मिशन को पूरा करने का है, किसी बिग बजट फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बचाने का नहीं. और इससे सब बदल गया. कहानी के सेटअप, लुक, फील और एक्शन तक सब कुछ रियलिटी का नाटकीय रूपांतरण जैसा था. नाटकीय जासूसी कहानी को रियल फील कराने का स्वांग नहीं. इसने 'धुरंधर' को देसी इंडियन सिनेमा की सबसे दमदार स्पाई-थ्रिलर बना दिया.
रणवीर सिंह का बड़ा धमाका अक्षय खन्ना, राकेश बेदी, आर माधवन और संजय दत्त जैसे एक्टर्स को दमदार सपोर्टिंग रोल में देखना हिंदी फिल्म लवर्स को खुश कर ही रहा है. और इसकी गवाही सोशल मीडिया पर इनकी शान में लिखे पोस्ट खूब दे रहे हैं. मगर रणवीर सिंह की जोरदार वापसी एक अलग कहानी है.

अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी श्री श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने गौसेवा की, सात्विक भोजन किया और सोमनाथ मंदिर के अवशेषों के दर्शन किए. व्लॉग में अर्चना के बेटे आयुष्मान ने अपना पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट मिलने की खुशी जाहिर की, जबकि गुरुजी ने उनके बेटों को फोकस और किरदार में घुसने जैसे एक्टिंग के खास गुर सिखाए.












