
Border 2 Teaser: सनी देओल की फिल्म में ये 3 चीजें हैं दमदार, एक बड़ी कमी भी है
AajTak
'बॉर्डर 2' का इंतजार कर रहे फैन्स का इंतजार फाइनली खत्म हुआ और मेकर्स ने इसका टीजर शेयर कर दिया है. सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर 'बॉर्डर 2' में दम तो काफी नजर या रहा है. मगर VFX के मामले में फिल्म कमजोर नजर आ रही है.
'बॉर्डर 2' जबसे अनाउंस हुई थी, जनता तभी से इसका इंतजार टकटकी लगाए कर रही थी. 1997 में आई 'बॉर्डर' को इंडियन सिनेमा की सबसे बेहतर वॉर ड्रामा फिल्म माना जाता है. इसके ऑरिजिनल हीरो सनी देओल, सीक्वल में भी वापस लौट रहे हैं. 'बॉर्डर 2' में उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे यंग एक्टर्स भी हैं.
फिल्म के लिए माहौल पहले से सेट था. दर्शकों को बस फिल्म की पहली झलक का इंतजार था. फाइनली मंगलवार को, विजय दिवस के मौके पर मेकर्स ने 'बॉर्डर 2' का टीजर शेयर कर दिया है. इस टीजर में जनता की एक्साइटमेंट बढ़ाने वाली चीजें तो हैं ही, एक थोड़ी सी चिंता वाली बात भी है.
'बॉर्डर 2' की जान सनी देओल ऑरिजिनल 'बॉर्डर' फिल्म वैसे तो मल्टीस्टारर थी. पर अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ के साथ फिल्म के एंकर सनी देओल थे. मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी के रोल में सनी ने पर्दे पर ऐसा भौकाल जमाया था कि उनका रोल आज भी आइकॉनिक है. अब सनी अपने उसी किरदार के साथ 'बॉर्डर 2' में लौट रहे हैं. पहली फिल्म वाला उनका विस्फोटक अंदाज, सोल्जर एटीट्यूड और गरजते सिख वॉरियर वाला तेवर 'बॉर्डर 2' में भी नजर आ रहा है. सनी का अंदाज 'बॉर्डर' की धमाकेदार कामयाबी की सबसे बड़ी वजह था. 'बॉर्डर 2' में भी वो पूरी तरह उसी फॉर्म में नजर आ रहे हैं.
वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी ने अभी तक किसी बड़ी फिल्म में सोल्जर की वर्दी नहीं पहनी है. सनी देओल उनके सीनियर हैं और 'बॉर्डर 2' का भार सबसे ज्यादा उन्हीं के कंधों पर है. और सनी के मजबूत कंधे एक और बड़ी फिल्म को उठाने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं.
दमदार डायलॉगबाजी सैनिकों पर बनी फिल्मों या वॉर फिल्मों में डायलॉग्स का बहुत बड़ा रोल होता है. युद्ध के सीन्स में होने वाले एक्शन के लिए दमदार माहौल बनाने का काम डायलॉग ही करते हैं. 'बॉर्डर 2' के टीजर में दो डायलॉग हैं. दोनों सनी देओल की दमदार आवाज और अंदाज के साथ हैं. दोनों ही एक वॉर फिल्म का माहौल सेट करने के लिए बहुत असरदार हैं.
टीजर में पहला डायलॉग है—'तुम जहां से भी घुसने की कोशिश करोगे, आसमान से, जमीन से, समंदर से... सामने एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे. जो आंखों में आंखें डालकर, सीना ठोंककर कहेगा— हिम्मत है तो आ, ये खड़ा है हिंदोस्तान!' इस डायलॉग से ही सनी देओल ने पूरी फिल्म का माहौल बना दिया है. अपने दूसरे डायलॉग में वो साथी फौजियों को ललकार रहे हैं—'आवाज कहां तक जानी चाहिए...' और जवाब आता है 'लाहौर तक!'

अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी श्री श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने गौसेवा की, सात्विक भोजन किया और सोमनाथ मंदिर के अवशेषों के दर्शन किए. व्लॉग में अर्चना के बेटे आयुष्मान ने अपना पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट मिलने की खुशी जाहिर की, जबकि गुरुजी ने उनके बेटों को फोकस और किरदार में घुसने जैसे एक्टिंग के खास गुर सिखाए.












