
करीना को दूसरे हीरो संग नहीं देख पाते थे सैफ, हुई जलन, बोले- लड़कियों के साथ...
AajTak
सैफ अली खान ने करीना कपूर संग रिश्ते की शुरुआत पर खुलासा किया है. उन्होंने माना कि उन्हें करीना के दूसरे एक्टर्स के साथ काम करने पर जलन होती थी. एक्टर ने कहा कि वो शुरुआत में इनसिक्योर फील करते थे. लेकिन धीरे-धीरे वो समझ चुके हैं.
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान और करीना कपूर बॉलीवुड के सबसे लविंग कपल हैं. दोनों एक दूसरे के लिए बेहद सिक्योर और डेडीकेटेड हैं. लेकिन जब इनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी, तब सैफ को करीना को किसी और एक्टर के साथ देखकर बहुत जलन महसूस होती थी. हाल ही में उन्होंने खुद इसका खुलासा किया.
करीना को किसी और के साथ नहीं देख सकते थे सैफ
सैफ अली खान और करीना कपूर की पहली मुलाकात साल 2008 में फिल्म ‘टशन’ के सेट पर हुई थी. उस समय करीना कपूर शाहिद कपूर के साथ रिलेशन में थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग के दौरान सैफ और करीना एक-दूसरे के करीब आए. तब तक शाहिद संग करीना का रिश्ता खत्म हो चुका था. जब सैफ और करीना ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया, तो उन्हें अच्छा नहीं लगता था कि करीना दूसरे एक्टर्स के साथ काम करती हैं.
हॉलीवुड रिपोर्टर से सैफ ने कहा- शुरुआत में मैं बहुत आसान इंसान नहीं था. शायद मुझे थोड़ी जलन होती थी और समझ नहीं आता था कि जब वो दूसरे एक्टर्स के साथ काम करती हैं, तो मुझे कैसे रिएक्ट करना चाहिए. ये सब मेरे लिए नया था. ऐसी भावनाओं को समझदारी और भरोसे के साथ संभालना जरूरी होता है.
सैफ ने आगे कहा- जब रिश्ता नया होता है और आप अंदर से थोड़े असुरक्षित होते हैं, तो चीजें मुश्किल हो जाती हैं. आमतौर पर मैं उन लड़कियों के साथ रहा हूं, जिनका फिल्मों से कोई लेना-देना नहीं था. मुझे ये बात अजीब लगी कि जो लोग मेरे लिए राइवल हैं, वही उसके को-एक्टर्स हैं. लेकिन प्यार सब पर भारी पड़ता है.
बेहतरीन एक्ट्रेस और हाउसवाइफ हैं करीना- सैफ

अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी श्री श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने गौसेवा की, सात्विक भोजन किया और सोमनाथ मंदिर के अवशेषों के दर्शन किए. व्लॉग में अर्चना के बेटे आयुष्मान ने अपना पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट मिलने की खुशी जाहिर की, जबकि गुरुजी ने उनके बेटों को फोकस और किरदार में घुसने जैसे एक्टिंग के खास गुर सिखाए.












