
Thar Roxx vs Old 3 Door: ज्यादा प्रैक्टिकल और एडवांस! रेगुलर थ्री-डोर से कितनी अलग है नई 'थार रॉक्स', जानें पूरी डिटेल
AajTak
Mahindra Thar - Old Vs New Model: महिंद्रा थार रॉक्स को कंपनी ने बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. इस एसयूवी में कई ऐसे बड़े बदलाव किए गए हैं जो इसे थ्री-डोर मॉडल के मुकाबल बेहतर बनाते हैं. इसके अलावा नई Thar Roxx को लेकर लोगों के जेहन में कई सवाल भी हैं. यहां आप अपने सभी सवालों के जवाब पा सकते हैं-
महिंद्रा ने आखिरकार अपने नए फाइव-डोर थार यानी Thar ROXX को घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है. पिछले 2 सालों से इस एसयूवी का इंतज़ार हो रहा था. कई स्पाई तस्वीरों और टीज़र इमेजेज के बाद पांच दरवाजों वाली थार लोगों के सामने है. कंपनी ने इस एसयूवी में कई बड़े बदलाव किए हैं जो इसे थ्री-डोर मॉडल से अलग बनाते हैं. लोगों के जेहन में इस एसयूवी से जुड़े कई सवाल है. आज हम अपने इस लेख आपके उन तमाम सवालों के जवाब लेकर आए हैं-
कैसी है नई Thar ROXX:
सबसे पहले बता दें कि, 3-डोर थार की तुलना में थार रॉक्स में बिल्कुल नए डिज़ाइन का फ्रंट ग्रिल दिया गया है जो 6 डबल-स्टैक्ड स्लॉट के साथ आता है. जबकि थार 3-डोर में 7 स्लॉट दिए गए हैं. हेडलैम्प्स राउंडशेप डिज़ाइन बरकरार है, लेकिन अब उन्हें C-शेप के डेटाइम रनिंग लैंप के साथ एक एलईडी प्रोजेक्टर सेटअप मिलता है. हायर वेरिएंट में एलईडी फ़ॉग लैंप मिलने की उम्मीद है. फ्रंट बंपर में कुछ अनोखे डिज़ाइन एलिमेंट्स शामिल किए गए हैं, साथ ही सेंटर में इंटिग्रेटेड फ़ॉग लैंप हाउसिंग और ब्रश एल्यूमीनियम बिट्स दिए गए हैं.
रॉक्स के मिड वेरिएंट में 18-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. जबकि हायर वेरिएंट में चंकी व्हील आर्च और स्टाइलिश 19-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील दिए जाने की उम्मीद है. फ्रंट डोर स्टैन्डर्ड थार जैसा ही दिखता है, रियर डोर (पिछले दरवाजे) में यूनिक वर्टिकल पोजिशन वाला हैंडल दिया गया है. रियर डोर के क्वार्टर ग्लास का आकार ट्राएंगुलर है, जो थार ईवी कॉन्सेप्ट से प्रेरित नज़र आता है. थार रॉक्स में ज़्यादातर वेरिएंट के लिए डुअल-टोन पेंट शेड होगा - एक कंट्रास्ट ब्लैक रूफ के साथ - जो इसे एक रिमूवेबल हार्डटॉप लुक देगा.
कीमत और वेरिएंट्स:
महिंद्रा थार रॉक्स के एंट्री लेवल बेस वेरिएंट (MX1, पेट्रोल) की कीमत 12.99 लाख रुपये है वहीं डीजल इंजन के साथ आने वाले बेस वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है. फिलहाल कंपनी ने केवल रियर व्हील ड्राइव (RWD) वर्जन की कीमतों का खुलासा किया है. कंपनी ने लॉन्च के वक्त कहा था कि, इसके फोर व्हील ड्राइव (4X4) वेरिएंट की कीमतों का ऐलान इसकी बुकिंग और ग्राहकों से मिलने वाले रिस्पांस के बाद किया जाएगा. यानी इस वक्त केवल टू-व्हील ड्राइव वेरिएंट के बारे में बात होगी.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











