
Thank God Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार के आगे फीकी पड़ी अजय देवगन की चमक, वीकेंड पर टिकी फिल्म की किस्मत
AajTak
इंसानियत और इंसाफ के तराजू पर बैलेंस करने की कोशिश करती फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ग्रैंड ओपनिंग तो नहीं कर पाई, लेकिन ठीक-ठाक शुरुआत तो कर चुकी है. 25 अक्टूबर यानी दिवाली के अगले दिन रिलीज थैंक गॉड का क्लैश अक्षय कुमार की राम सेतु से हुआ. आइये आपको बताते हैं फिल्म ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया.
अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर थैंक गॉड सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. तमाम विवादों के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर किस्मत आजमाइश के लिए तैयार है. लेकिन पहले दिन दर्शकों पर इसका कैसा प्रभाव पड़ा ये जानना बेहद जरूरी हो जाता है. जब अदालत का चक्कर काटकर लीगल पचड़ों से निकलकर फिल्म ऑडियन्स तक पहुंचती है. आइये आपको बताते हैं फिल्म ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया.
50 करोड़ की लागत से बनी फिल्म
इंसानियत और इंसाफ के तराजू पर बैलेंस करने की कोशिश करती फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ग्रैंड ओपनिंग तो नहीं कर पाई, लेकिन ठीक-ठाक शुरुआत तो कर चुकी है. 25 अक्टूबर यानी दिवाली के अगले दिन रिलीज थैंक गॉड का क्लैश अक्षय कुमार की राम सेतु से हुआ. राम सेतु पहले ही दिन 15 करोड़ के आंकड़े पर पहुंच गई है. हालांकि फिल्म को दर्शकों से मिक्सड रिव्यू मिले हैं. लेकिन रिपोर्ट की माने तो फिल्म पहले दिन 8 से 9 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर पाई है.
क्योंकि थैंक गॉड से क्रिटिक्स और लोगों को बहुत ज्यादा एक्सपेक्टेशन नहीं थी, इसलिए शायद ये कहना गलत नहीं होगा फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाई है. पहले दिन के आंकड़े बताते हैं कि थैंक गॉड बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा तो नहीं लेकिन ठीक-ठाक कमाई कर ही सकती है. फिल्म को सबसे ज्यादा बैकलैश यूपी रीजन से झेलना पड़ा था. बात करें लखनऊ की तो यहां केवल 132 शोज ही चलाए गए थे, जिससे फिल्म को 17 प्रतिशत का ही फायदा हुआ है.
आने वाले दिनों पर टिकी थैंक गॉड की किस्मत
थैंक गॉड के सबसे ज्यादा 664 शोज दिल्ली एनसीआर में एयर किए गए, जिसमें से कमाई केवल 19.50 प्रतिशत की हुई. इसके मुकाबले मुंबई में फिल्म को सबसे ज्यादा फायदा मिला. मुंबई में 547 शोज चलाए गए, इसके बावजूद फिल्म 24.75 प्रतिशत की बढ़त पर रही. वहीं बात करें बाकी शहरों की जैसे पूणे, बेंगलुरू, हैदराबाद अहमदाबाद, में भी थैंक गॉड को लोगों ने काफी पसंद किया. फिल्म को देखने लोग थियेटर पहुंचे, ये बड़ी बात रही.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











