
शाही महल से कम नहीं है 'द 50' का सेट, सामने आई फोटोज, कंटेस्टेंट रिवील
AajTak
'द 50' रियलिटी शो के लिए एक आलीशान सेट तैयार किया गया है, जो किसी शाही महल से कम नहीं है. महल की दीवारों से लेकर हॉल, सीढ़ियां हर चीज काफी भव्य है. सेट की पहली झलक देखकर फैंस सुपर एक्साइटेड हैं और बेसब्री से शो के ऑन एयर होने का इंतजार कर रहे हैं.
रियलिटी शो की दुनिया में तेज हलचल मचने वाली है, क्योंकि टीवी पर अब तक का सबसे अलग और अनोखा शो 'द 50' धमाका करने जा रहा है. इस शो में 50 धुरंधर सेलेब्स एक साथ एक आलीशान महल में रहेंगे. मगर ये महल उनके आराम करने के लिए नहीं, बल्कि उनके इम्तिहान और मुश्किलें बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है. अब इस आलीशान महल की पहल झलक भी सामने आ गई है.
शाही महल से कम नहीं है 'द 50' का सेट
'द 50' के लिए एक आलीशान शाही महल बनाया गया है, जहां 50 सेलेब्स एक साथ रहेंगे. महल की झलक भी दिखा दी गई है. प्रोमो वीडियो में सबसे पहले महल का हॉल एरिया दिखाया गया है, जो किसी पुरानी शाही हवैली जैसा लगता है. हॉल के आसपास राउंड सीढ़ियां है, जिसकी नक्काशीदार रेलिंग है. दीवारों पर विंटेज लैम्प और सीनरी लगी हैं. नक्काशी का काम हुआ है. एंटिक शोपीस से घर की सजावट को शाही लुक दिया गया है.
मगर ये कोई आम महल नहीं है, बल्कि यहां पावर, मिस्ट्री और माइंड गेम्स देखने को मिलेंगे. ड्रामा और हंगामा महल की दो जरूरी कड़ी होंगी. शो का कॉन्सेप्ट भी काफी अलग होने वाला है. शो में द लायन के नाम से पॉपुलर किरदार होगा और सिर्फ उसी क राज चलेगा.
'द 50' में क्या होगा खास?
शो के प्रोमो वीडियो में बताया गया है- स्वागत है आपका 'द 50' के महल में. ये महल पावर, मिस्ट्री और माइंड गेम्स का गढ़ है, जिसपर लायन की नजर हरपल गढ़ी रहेगी. इस आलीशान महल के दो जरूरी कलर होंगे ड्रामा और हंगामा. महल के बीचों-बीच जंग का मैदान है. यहां फैसला होगा कि कौन रहेगा अंदर और कौन होगा बाहर. कोर्टयार्ड में लायन अपने क्रेजी गेम्स का जाल बिछाएगा.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.

गोविंदा ने बच्चों को किया इग्नोर, बेटे यशवर्धन की नहीं की मदद? भांजे ने बताया सच- कोई भी पिता ऐसा...
गोविंदा की पर्सनल लाइफ पर विवाद गहराता जा रहा है. उनके भांजे विनय आनंद ने इस पर रिएक्ट किया है. विनय ने कहा कि कोई पिता अपने बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं कर सकता. विनय ने परिवार के लिए प्रार्थना की.











