
Team India Highest Score in ODI: टीम इंडिया की वुमन पावर, ODI में वो कर दिया जो पुरुष भी नहीं कर पाए, लगे रिकॉर्ड के अंबार
AajTak
आयरलैंड के खिलाफ आज (15 जनवरी) तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया. दरअसल, महिला टीम ने पहली बार 400 प्लस का स्कोर वनडे में बनाया. वहीं महिला और पुरुष दोनों ही टीमों में सबसे ज्यादा स्कोर भी बनाया. कुल मिलाकर इस मुकाबले में टीम इंडिया की वुमन पावर दिखी.
Highest score in women's odi cricket in india: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने आज (15 जनवरी) राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में इतिहास रच दिया. टीम इंडिया ने भारत ने वनडे क्रिकेट की हिस्ट्री में में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया. जिसमें पुरुष और महिला दोनों शामिल है. राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए पहले तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने (50 ओवर्स में) 435/5 का स्कोर बनाया. कुल मिलाकर महिला टीम ने पुरुष टीम को भी पछाड़ दिया.
भारत की महिला टीम ने जो महारिकॉर्ड बनाया, उससे पुरुष टीम भी पिछड़ गई. पुरुष या महिला वनडे दोनों ही क्रिकेट में पिछला रिकॉर्ड 2011 में इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय पुरुष टीम ने बनाया था. तब भारतीय टीम ने 418/5 के स्कोर बनाया था. वनडे में महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा एक पारी में रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है. यह रिकॉर्ड उसने आयरलैंड के खिलाफ ही साल 2018 में बनाया था.
𝙈𝙞𝙡𝙚𝙨𝙩𝙤𝙣𝙚 𝙐𝙣𝙡𝙤𝙘𝙠𝙚𝙙 🔓 Mt. 4️⃣0️⃣0️⃣ ✅ 4️⃣3️⃣5️⃣ is now #TeamIndia's Highest Total in Women's ODIs 🔝 👏 Updates ▶️ https://t.co/xOe6thhPiL#INDvIRE | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/DA0X4HUAuB
पहली बार महिला टीम ने किया 400 पार का बैरियर इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय महिला टीम ने इस मुकाबले में अपना किसी भी वनडे मैच में सबसे ज्यादा स्कोर का रिकॉर्ड भी बनाया, और 400 का स्कोर भी पहली बार पार किया. वैसे 12 जनवरी को ही भारतीय महिला टीम ने 370 रन बनाकर वनडे में सर्वाधिक टीम स्कोर बनाया था.
मंधाना ने जड़ा तेज तर्रार शतक आयरलैंड संग सीरीज में हरमनप्रीत कौर की जगह कप्तानी कर रहीं मंधाना ने महिला वनडे मैचों में में भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगाया, यह उनका 10वां शतक रहा. स्मृति मंधाना ने महिला वनडे क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक लगाने का हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वहीं स्मृति महिला वनडे में 10 या उससे अधिक शतक लगाने वाली चौथी क्रिकेटर भी बन गईं. स्मृति ने राजकोट में तीन मैचों की सीरीज के अंतिम वनडे में आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ 70 गेंदों में शतक जड़ा, वहीं 80 गेंदों पर 135 रन बनाए, जिसमें उन्होंने सात छक्के और 12 चौके लगाए. इससे पूर्व हरमनप्रीत कौर ने पिछले साल बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंदों में शतक बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया था.
हरमनप्रीत ने 2017 से यह रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है, तब उन्होंने 2017 वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डर्बी में 90 गेंदों में शतक बनाया था. स्मृति मंधाना का 70 गेंदों में शतक भी महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में संयुक्त रूप से सातवां सबसे तेज शतक है. सबसे तेज महिला वनडे शतक का रिकॉर्ड मेग लैनिंग के नाम है, जिन्होंने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 45 गेंदों में शतक बनाया था.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.

पानीपत कांड में आरोपी पूनम के पति नवीन ने कहा कि बच्चों को जैसे पानी में तड़पाकर मारा गया, वैसे ही उसकी पत्नी को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उसने किसी भी तांत्रिक कनेक्शन से इनकार किया. वहीं, पूनम की मां सुनीता देवी ने कहा कि बेटी शादी से पहले बिल्कुल सामान्य थी और कभी किसी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया. उन्होंने स्वीकारा कि यदि उसने यह अपराध किया है तो उसे उसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए.










