
Tata Nexon EV: सिंगल चार्ज में 489Km की रेंज और मिनटों में चार्ज! बड़े बैटरी पैक के साथ लॉन्च हुई नेक्सन इलेक्ट्रिक
AajTak
Tata Nexon EV को कंपनी ने अब नए बड़े 45kwh के बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया है. ये एसयूवी सिंगल चार्ज में 489 किमी (ARAI प्रमाणित) रेंज के साथ आती है. कंपनी का कहना है कि रियल वर्ल्ड में ये एसयूवी 350 किमी से 370 किमी की रेंज देगी.
Tata Nexon EV 45kWh Battery Pack: टाटा मोटर्स ने आज अपने नेक्सन रेंज को एक बड़ा अपडेट दिया है. कंपनी ने आज नेक्सन को नए सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च करने के साथ ही इसके इलेक्ट्रिक वर्जन Nexon EV को भी बड़ा बैटरी पैक दिया है. अब नई नेक्सन इलेक्ट्रिक 45kWh के बैटरी पैक के साथ भी उपलब्ध है. आकर्षक लुक और दमदार मोटर से लैस इस एसयूवी की कीमत 13.99 लाख रुपये तय की गई है. कंपनी ने इसके नए रेड डार्क एडिशन को भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 17.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Nexon EV 45kWh:
टाटा मोटर्स का कहना है कि नया 45kwh बैटरी पैक वेरिएंट ज्यादा पावरफुल है और ये भी 40kwh वाले वेरिएंट जितना ही स्पेस लेता है. ये एसयूवी सिंगल चार्ज में 489 किमी (ARAI प्रमाणित) रेंज के साथ आती है. कंपनी का कहना है कि रियल वर्ल्ड में ये एसयूवी 350 किमी से 370 किमी की रेंज देगी. इसमें न केवल बैटरी पैक को बढ़ाया गया है बल्कि इसकी चार्जिंग कैपेसिटी भी इंप्रूव हुई है.
नई Nexon EV 45kWh की बैटरी महज 48 मिनट में ही 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. जो पिछले मॉडल में तकरीबन 56 मिनट का समय लेती थी. हालांकि बड़ी बैटरी के कारण एसयूवी का वजन थोड़ा जरूर बढ़ गया है. कंपनी को उम्मीद है कि ये नया वेरिएंट भी NCAP क्रैश टेस्ट में बेहतर स्कोर करेगा.
Nexon.ev 45 के वेरिएंट्स और कीमत:
बढ़ गए फीचर्स:

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.











