
T20 WC Semifinal: सेमीफाइनल के स्पॉट तय, जानें भारत ने किया क्वालिफाई तो किससे होगी भिड़ंत
AajTak
श्रीलंका ने इंग्लैंड को हराकर टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अब सेमीफाइन में इंग्लैंड का सामना 10 नवंबर को एडिलेड में ग्रुप-2 की टॉपर टीम से होगा. इस बात के पूरे आसार हैं कि भारत ही ग्रुप-2 में टॉप पर रहेगा. ऐसे में भारत-इंग्लैंड के बीच महामुकाबला देखने को मिल सकता है.
टी20 वर्ल्ड में ग्रुप-1 के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया है. शनिवार (5 नवंबर) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने इंग्लैंड को 142 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 20 वें ओवर में हासिल कर लिया. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं मेजबान ऑस्ट्रेलिया का पत्ता साफ हो गया है. ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका था.
भारत- इंग्लैंड के बीच होगा सेमीफाइनल!
चूंकि इंग्लैंड ने इस जीत के साथ ग्रुप-1 में दूसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. ऐसे में अब सेमीफाइनल में उसका सामना ग्रुप-2 में पहले स्थान पर रहने वाली टीम से होगा. इस बात के पूरे आसार हैं कि भारत ही ग्रुप-2 में टॉप पर रहेगा. ग्रुप-1 में भारत का आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे से सामना होना है. यदि भारत जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच को जीत लेता है तो वह अपने ग्रुप में टॉप पर रहेगा और तब सेमीफाइनल में इंग्लैंड और भारत के बीच 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में टक्कर हो सकती है.
क्लिक करें- श्रीलंका को मात देकर सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड, मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया बाहर
ग्रुप-2 की टॉपर न्यूजीलैंड की बात करें तो उसका सामना ग्रुप-1 में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होना है. पूरी संभावना है कि केन विलियमसन की टीम का पहले सेमीफाइनल में 9 नवंबर को साउथ अफ्रीका से मुकाबला होगा. साउथ अफ्रीकी टीम को अपने आखिरी मैच में नीदरलैंड का सामना करना है और उसे मात देकर वह ग्रुप-2 में दूसरा स्थान हासिल कर लेगी.

Cricket New Rule 2026: Big Bash League (BBL) 2026-27 सीजन से ‘Designated Hitter Fielder’ नियम लागू करेगी, जिसके तहत एक खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी और दूसरा सिर्फ फील्डिंग करेगा. इससे सीनियर और बड़े नामों वाले खिलाड़ियों को चोट से बचाने और लीग में लंबे समय तक बनाए रखने में मदद मिलेगी. रिकी पोंटिंग और ग्लेन मैक्सवेल ने इस फैसले का समर्थन किया है.












