
Surya Shani Yuti 2023: बनने जा रही है सूर्य-शनि की युति, इन राशियों को रहना होगा सावधान
AajTak
Surya Shani Yuti 2023: हर माह सूर्य, राशि परिवर्तन करता है. कुछ राशि वालों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन शुभ तो कुछ के लिए अशुभ होता है. सूर्य मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में 13 फरवरी 2023 को प्रवेश करने जा रहे हैं. वहीं कुंभ राशि में पहले से ही शनि विराजमान है. जिसके कारण कुंभ राशि में सूर्य और शनि की युति बन रही है. जो कुछ राशियों के लिए खतरनाक है.
Surya Shani Yuti 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रह समय- समय पर राशि परिवर्तन करके युति बनाते हैं. इस युति का प्रभाव मानव जीवन और देश दुनिया पर देखने को मिलता है. आपको बता दें कि 13 फरवरी को कुंभ राशि में कर्मफल दाता शनि विराजमान होंगे और ग्रहों के राजा सूर्य देव गोचर करने जा रहे हैं. ऐसे में सूर्य और शनि की युति कुंभ राशि में बनेगी. मतलब कि शनि और सूर्य एक ही राशि में विराजमान होंगे जिससे कई राशियों की मुश्किलें भी बढ़ेंगी. वैदिक ज्योतिष के मुताबिक, शनि और सूर्य दोनों दुश्मन ग्रह हैं.
सूर्य - शनि 2023 युति कब है ?
शनि 17 जनवरी 2023 को शाम 05 बजकर 04 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं और सूर्य 13 फरवरी को सुबह 09 बजकर 21 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसे में 13 फरवरी को सूर्य और शनि की युति हो रही है. यह युति 14 मार्च तक रहेगी और उसके बाद सूर्य देव मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में जिन्हें सूर्य - शनि की युति से सावधान रहना होगा.
इन राशियों को रहना होगा सावधान
1. कर्क
सूर्य-शनि की युति से कर्क राशि वालों की दिक्कतें बढ़ सकती है. इन दोनों के ग्रहों के मिल जाने से कर्क राशि के जातकों के धन पर प्रभाव पड़ने वाला है. इस दौरान शनि ढैय्या का फल भी देंगे. वहीं, इस समय कर्क राशि के जातकों को चोट चपेट से सावधान रहना होगा. किसी दुर्घटना की अशंका बन रही है. वाणी पर भी संयम रखें. इस दौरान व्यापारी वर्ग से जुड़े लोग पैसों के लेन-देन में सावधानी दिखाएं. वाद-विवाद और लड़ाई झगड़े से सावधान रहें.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.










