
Sunil Grover Discharged From Hospital: सुनील की हुई 4 बाईपास सर्जरी, हार्ट में ब्लॉकेज के साथ हुआ था कोरोना भी
AajTak
सुनील ग्रोवर की ये फोटो देख एक्टर के फैंस थोड़ा इमोशनल जरूर हो गए हैं. वे सुनील ग्रोवर की स्पीडी रिकवरी के लिए दुआ कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक, सुनील के हार्ट में ब्लॉकेज पाए गए थे. ऐसे में उनकी सर्जरी होना बेहद जरूरी था. वरना हार्ट अटैक का रिस्क हो सकता था.
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के फैंस के लिए राहत की खबर है. हार्ट सर्जरी के बाद सुनील ग्रोवर गुरुवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. अस्पताल से बाहर आते हुए सुनील ग्रोवर की पहली झलक सामने आई है. तस्वीर में सुनील हाथों से हार्ट बनाते हुए पैपराजी को पोज दे रहे हैं. सुनील की ये फोटो देख एक्टर के फैंस थोड़ा इमोशनल जरूर हो गए हैं. वे सुनील ग्रोवर की स्पीडी रिकवरी के लिए दुआ कर रहे हैं. Am shocked that @WhoSunilGrover has had heart surgery. Filling our hearts with laughter & joy..at the cost of his own.💔.. I pray he recovers fast..🙏 He has a formidable talent..& I'm a huge fan!!

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












