
Sunil Gavaskar: 'उन्हें मैसेज नहीं करने वालों के नाम...', विराट कोहली को लेकर बोले सुनील गावस्कर
AajTak
एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद कोहली ने एक चौैंकाने वाला खुलासा किया था. कोहली ने कहा था कि टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद उन्हें धोनी के अलावा किसी ने मैसेज नहीं किया था. कोहली के इस बयान के बाद बहस छिड़ गई है. अब सुनील गावस्कर ने कहा है कि कोहली को उन खिलाड़ियों के नाम बताने चाहिए जिन्होंने मैसेज नहीं किया था.
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने सोमवार को कहा कि विराट कोहली को अपने वर्तमान और पूर्व साथियों का नाम लेना चाहिए था, जिन्होंने टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद उन्हें कोई मैसेज नहीं भेजा था. कोहली ने रविवार को कहा था कि टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद उन्हें सिर्फ एमएस धोनी ने मैसेज किया था.
सुनील गावस्कर ने आजतक से बात करते हुए कहा कि उन्हें भारतीय ड्रेसिंग रूम के समीकरण के बारे में पता नहीं है और कोहली ने सार्वजनिक मंच पर बोलते हुए जानकारी का खुलासा करने का फैसला क्यों किया. गावस्कर की टिप्पणी विराट कोहली के पाकिस्तान के खिलाफ मैच की समाप्ति के बाद दिए गए स्टेटमेंट के बाद आई है.
क्लिक करें- 'जब टेस्ट की कप्तानी छोड़ी, तब सिर्फ धोनी का मैसेज आया', दर्दभरी आवाज में बोले विराट कोहली
गावस्कर ने बताया, 'मुझे नहीं मालूम कि ड्रेसिंग रूम के अंदर इन सभी अन्य खिलाड़ियों के साथ क्या स्थिति थी. मुझे लगता है अगर विराट कोहली ने एक व्यक्ति का नाम बताया जिन्होंने मैसेज किया था, तो उन्हें शायद बाकी लोगों का भी नाम लेना चाहिए था जो संपर्क में नहीं थे. तब यह सभी के लिए उचित होता.'
कोहली ने पिछले साथ छोड़ी थी टी20 कप्तानी
कोहली ने पिछले साल यूएई में विश्व कप के बाद टी20 कप्तानी छोड़ दी थी. उस वर्ल्ड कप में भारत नॉकआउट स्टेज में जगह नहीं बना पाया था. उसके कुछ दिनों बाद कोहली से वनडे टीम की कप्तानी भी ले ली गई थी. बाद में कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की समाप्ति के अगले दिन क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












