
Sunflower 2 Trailer: कॉमेडियन से कातिल बने Sunil Grover? ट्रेलर देख एक्साइटेड फैंस, बोले- ये सब कर सकते हैं
AajTak
कॉमेडियन-एक्टर सुनील ग्रोवर की डार्क-ह्यूमर सीरीज सनफ्लॉवर के सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर को फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. कहानी में सुनील मर्डर के प्राइम सस्पेक्ट हैं. देखना दिलचस्प होगा कि ये सीरीज लोगों को कितनी पसंद आती है.
सुनील ग्रोवर जितने अच्छे कॉमेडियन हैं, उतने ही बेहतरीन एक्टर भी हैं, इसे साबित करता दिखता है 'सनफ्लॉवर 2' का ट्रेलर. पहले धमाकेदार सीरीज के बाद एक्टर इसके दूसरे सीजन के साथ ओटीटी पर छा जाने के लिए तैयार हैं. सनफ्लॉवर 2 का ट्रेलर रिलीज किया गया, जहां सुनील का मस्तमौला अंदाज दिखा. वहीं नई एंट्री अदा शर्मा पर भी स्पॉटलाइट गई.
सुनील ने किया मर्डर?
कॉमेडी के लिए मशहूर सुनील इस सीरीज में मर्डर के प्राइम सस्पेक्ट हैं. ट्रेलर में उनके वन लाइनर पर अनायास ही हंसी निकलती है. सनफ्लॉवर की कहानी मुंबई की एक रिहायशी बिल्डिंग सनफ्लॉवर में दिखाई गई है. सोसाइटी में राज कपूर नाम के शख्स का कत्ल हो जाता है. सोनू (सुनील) पर मर्डर का इल्जाम है, पुलिस उसे तौलिये में ही पकड़ कर थाने ले जाती है, पूछताछ करने के लिए. यहां सोनू कहता है- मेरी मां कहती है मैं इतना इंटेलिजेंट हूं कि मर्डर भी करूंगा तो कोई पकड़ नहीं पाएगा. अब ये वो प्लानिंग के तहत कहते हैं या मासूमियत में, सोनू की यही बात आपको हैरान कर देती है. ट्रेलर में हर किरदार का एक पंच दिखता है. हर कोई अपने आप में एक सीक्रेट लिए हुए है.
ट्र्रेलर शेयर कर सुनील ने लिखा- दोस्ती में नो सॉरी, नो थैंक्यू और अब सनफ्लॉवर 2 के ट्रेलर के लिए भी कोई इंतजार नहीं.
सोनू इज बैक!
फैंस इस सीरीज को सुनील का धमाका मान रहे हैं. वहीं साथ में पुलिस का रोल निभाते रणवीर शौरी और अदा शर्मा की अदाएं आपको लुभाने का मौका नहीं छोड़ेंगी. ट्रेलर फैंस को खुब पसंद आ रहा है. कमेंट कर हर कोई सोनू इज बैक! कह रहा है. वहीं कई लोग कह रहे हैं कि सुनील कुछ भी कर सकते हैं. उन्हें कुछ कहने की भी जरूरत नहीं, अपने एक्सप्रेशन से कहानी बयां कर सकते हैं. बाकी तो सीरीज देखकर ही पता चलेगा कि इस कहानी में कितना दम है.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












