Stock Market: बाजार में हावी रही मुनाफावसूली, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद, SBI रहा टॉप लूजर
ABP News
Stock Market Closing: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट देखने को मिल रही है. दो दिनों की लगातार तेजी के बाद आज बजार में मुनाफावसूली हावी रही है.
Stock Market Closing: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट देखने को मिल रही है. दो दिनों की लगातार तेजी के बाद आज बजार में मुनाफावसूली हावी रही है. आज बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 90.99 अंक यानी 0.16 फीसदी फिसलकर 57,806.49 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 19.65 अंक यानी 0.11 फीसदी टूटकर 17,213.60 के लेवल पर बंद हुआ है.
12 शेयर्स में रही तेजीसेंसेक्स के टॉप शेयर्स की बात करें तो आज सिर्फ 12 शेयर्स हरे निशान में बंद हुए हैं. इसके अलावा 18 स्टॉक्स में बिकवाली हावी रही है. आज सन फार्मा 2.39 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहा है. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डी, बजाज फाइनेंस, टाइटन, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, मारुति, रिलायंस और HUL के शेयर्स हरे निशान में बंद हुए हैं.