)
Somalia Ship Hijack: ऑपरेशन सक्सेसफुल! हाईजैक शिप से 15 भारतीय हुए रेस्क्यू
Zee News
Somalia Hijack Ship Update: सोमालिया में समुद्री लुटेरों ने एक कार्गो शिप को हाइजैक कर लिया. इसमें 15 भारतीय सवार थे, जिन्हें बचाने के लिए मार्कोस कमांडो हाईजैक शिप पर कूद गए थे. उन्हें बचा लिया गया है.
नई दिल्ली: Somalia Hijack Ship Update: सोमालिया कोस्ट के पास समुद्री लुटेरों ने भारत के एक जहाज को हाईजैक कर लिया है. इस जहाज पर 15 भारतीय सवार थे. इन्हें बचाने के लिए भारतीय नौसेना यहां पहुंच गई थी. अब इन्हें रेस्क्यू कर लिया गया है. नौसेना ने समुद्री लुटेरों को नॉरफॉक कार्गो शिप को छोड़ने की चेतावनी दी, फिर ऑपरेशन शुरू किया. INS चेन्नई को भी सोमालिया कोस्ट ले जाया गया था. ऐसे में सोमालिया कोस्ट पर पहली बार भारतीय सेना ने ऑपरेशन किया है.
More Related News
