
Six Sixes In Over: युवराज ही नहीं... ये धुरंधर भी जड़ चुके एक ओवर में 6 छक्के, ऋतुराज गायकवाड़ तो सबसे आगे
AajTak
युवराज सिंह ने आज (19 सितंबर) ही के दिन स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाए थे. उस यादगार वाकये के अब 16 साल पूरे हो चुके हैं. आइए जानते हैं उन बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने मान्यता प्राप्त 20 ओवर्स, 50 ओवर्स या फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार छह छक्के लगाए.
क्रिकेट के इतिहास में 19 सितंबर का दिन काफी खास है. 16 साल पहले इसी दिन भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने डरबन के मैदान पर इतिहास रचा था. युवराज ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान एक ओवर में छह छक्के जड़ दिए थे. युवराज ऐसे पहले बल्लेबज बन गए थे, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में एक ओवर में छह छक्के लगाए.
भले ही उस यादगार वाकये के 16 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन यह क्षण भारतीय फैन्स कभी नहीं भूल सकते. आइए जानते हैं उन बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने मान्यता प्राप्त 20 ओवर्स, 50 ओवर्स या फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार छह छक्के लगाए हैं...
छह गेंदों में छह छक्के-
1.गैरी सोबर्स (फर्स्ट क्लास क्रिकेट): 55 साल पहले सर गैरी सोबर्स ने पहली बार यह कारनामा किया था. सर गैरी सोबर्स के नाम पर 31 अगस्त 1968 को अद्भुत कारनामा जुड़ा. उन्होंने इंग्लिश काउंटी में नॉटिंघमशायर से खेलते हुए ग्लेमोर्गन के मैल्कम नैश के ओवर की सभी 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े थे.
2. रवि शास्त्री (फर्स्ट क्लास क्रिकेट): 17 साल बाद 10 अगस्त 1985 में रवि शास्त्री ने सर गैरी की बराबरी की. जब उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ रणजी मुकाबले में तिलक राज के ओवर की सभी गेंदों पर छक्के लगाए.
3. हर्शल गिब्स (वनडे इंटरनेशनल): साउथ अफ्रीकी धुरंधर हर्शल गिब्स वनडे इंटरनेशनल में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने. उन्होंने यह कारनामा 16 मार्च को 2007 के वनडे वर्ल्ड कप मैच में किया था. सेंट किट्स में तब उन्होंने नीदरलैंड के डैन वैन बंज के ओवर की सभी छह गेंदों को मैदान से बाहर भेजा था.

शुभमन गिल ने भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने कुल 7 पारियों में गिल ने 578 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 115.6 का रहा है, जो उनकी निरंतरता दिखाता है. स्ट्राइक रेट 115.36 रहा, यानी रन भी तेजी से आए. राजकोट में शुक्रवार की पारी 56 रन (53 गेंद) ने एक बार फिर उनकी फॉर्म साबित की.












