
Shubh Rajyog 2023: 700 साल बाद बन रहा है ये अद्भुत शुभ संयोग, इन 4 राशियों पर बरसेगा पैसा ही पैसा
AajTak
Shubh Rajyog 2023: 700 साल बाद पंच राजयोग का निर्माण होने जा रहा है जिसमें केदार, हंस, मालव्य, महाभाग्य, चतुष्चक्र राजयोग है. इस अद्भुत संयोग का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. इससे कुछ राशियों को लाभ होने वाला है और कुछ राशियों को हानि. आइए जानते हैं कि बनने वाले अद्भुत संयोग से किन राशियों को लाभ होने वाला है.
Shubh Rajyog 2023: ज्योतिष शास्त्र में ग्रह समय समय पर गोचर करके राज्ययोगों का निर्माण करते हैं. जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर पड़ता है. 700 साल बाद पांच राजयोग का संयोग बन रहा है. यह योग केदार, हंस, मालव्य, चतुष्चक्र और महाभाग्य है, जिनका प्रभाव सारी राशियों के जातकों पर देखने को मिलने वाला है. यह महासंयोग 28 मार्च को बनने वाला है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब कई राजयोग एक साथ बनते हैं तो राशियों पर बड़ा ही अद्भुत प्रभाव पड़ता है. लेकिन 4 राशियां ऐसी होंगी जिनपर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा. आइए जानते हैं कि 700 बाद बन रहे इस अद्भुत संयोग से किन 4 राशियों के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं.
1. मिथुन
मिथुन राशि के जातकों को पंच राजयोगों का परिणाम एक साथ प्राप्त होगा. इससे बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. इन राजयोगों के निर्माण से धन की प्राप्ति होगी. दफ्तर में नई जिम्मेदारियां प्राप्त होंगी. कर्मचारियों को प्रमोशन मिलने की संभावना बन रही है. आर्थिक स्थिति में सुधार होने की संभावना बन रही है. पारिवारिक जीवन में सुधार होगा.
2. कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए हंस और मालव्य राज योग का बनना अच्छा साबित होगा. इससे आपका भाग्य चमकेगा. करियर में इच्छानुसार परिणाम प्राप्त होगा. बेरोजगारों को नई नौकरी मिलेगी. विद्यार्थियों के लिए यह समय बहुत ही शानदार रहने वाला है. काम या व्यवसाय के लिए यात्रा करने की संभावना बन रही है. व्यापारी वर्ग के लिए ये समय अच्छा साबित होने वाला है. जो लोग निवेश के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उन्हें भी धन लाभ हो सकता है. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा.
3. कन्या

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











