
Shriya Saran Birthday Special: मुख्यमंत्री के सामने ऐसी ड्रेस पहनकर पहुंच गईं थी Shriya Saran कि मच गया था बवाल, देखिए तस्वीर
ABP News
साउथ फिल्मों की जानी मानी स्टार श्रिया सरन एक बार अपने कपड़ों की वजह से विवादों में आ गईं थी. वो तमिलनाडु के तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे एम करुणानिधि के सामने ऐसे कपड़े पहनकर पहुंच गईं कि बवाल मच गया था.
Happy Birthday Shreya Sharan: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रिया सरन आज अपना जन्मदिन मना रहा है. श्रिया ने बॉलीवुड की कई अच्छी फिल्मों में काम किया है लेकिन वो साउथ फिल्मों की जानी-मानी स्टार हैं. उनकी गिनती साउथ के सुपरस्टार्स में होती है. लेकिन एक वक्त ऐसा था जब श्रिया अपने कपड़ों की वजह से विवादों में आ गईं थी. वो तमिलनाडु के तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे एम करुणानिधि के सामने ऐसे कपड़े पहनकर पहुंच गईं कि बवाल मच गया था. श्रिया सरन का जन्म उत्तराखंड में हुआ. उनके पिता BHEL में काम किया करते थे और मां टीचर थी. उनके बचपन का काफी समय देहरादून और हरिद्वार में गुजरा, श्रिया ने दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की जिसके बाद उन्होंने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. पढ़ाई के साथ-साथ श्रिया सरन को डांसिग का भी शौक था. उनकी मां ने उन्हें क्लासिकल डांस की ट्रेनिंग दी. उनके इसी हुनर ने उन्हें बॉलीवुड तक पहुंचा दियाMore Related News
