
Shreyas Iyer, IND vs ENG: श्रेयस अय्यर को तीसरे टेस्ट से पहले वॉर्निंग... घरेलू क्रिकेट में रन बनाने की मिली सलाह
AajTak
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है. जबकि तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से खेला जाएगा. यह मैच राजकोट में होगा. मगर इससे पहले ही स्टार प्लेयर श्रेयस अय्यर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. शुरुआती दो मैचों में खराब प्रदर्शन करने के कारण श्रेयस को तीसरे मैच या फिर पूरी सीरीज से बाहर किया जा सकता है.
Shreyas Iyer, IND vs ENG Test Series: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेल रही है. शुरुआती 2 मैच के बाद सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है. जबकि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से खेला जाएगा. यह मैच राजकोट में होगा.
मगर इससे पहले ही स्टार प्लेयर श्रेयस अय्यर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. शुरुआती दो मैचों में खराब प्रदर्शन करने के कारण श्रेयस को तीसरे मैच या फिर पूरी सीरीज से बाहर किया जा सकता है. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने श्रेयस को वॉर्निंग दी है. रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि अय्यर को तीसरे टेस्ट से ड्रॉप किया जा सकता है और उनकी जगह सरफराज को मौका मिल सकता है.
श्रेयस को घरेलू क्रिकेट में रन बनाना होगा
ओझा ने कहा कि जब विराट कोहली और केएल राहुल की एंट्री होगी, तो श्रेयस को टीम से बाहर किया जा सकता है. कोहली और राहुल के आने से टीम मजबूत होगी. हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि विराट कोहली तीसरे टेस्ट में वापसी करेंगे या नहीं. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि विराट कोहली शायद अगले दोनों टेस्ट मैच मिस कर दें.
पूर्ल लेफ्ट-आर्म स्पिनर ओझा ने कहा कि यदि राहुल या कोहली कोई भी टीम में एंट्री करेगा, तो श्रेयस और रजत पाटीदार को बाहर होना पड़ सकता है. इसमें भी श्रेयस पीछे छूट गए हैं. जब कोहली और राहुल की बात आती है, तो वो लगातार रन बना रहे हैं और उनकी जगह पहले ही प्लेइंग 11 में फिक्स है. आप रन न बनाने वाले क्रिकेटरों को आराम नहीं करवा सकते. श्रेयस को वापस घरेलू क्रिकेट में जाना होगा और रन बनाना होगा.
पिछली 12 पारियों में बेहद खराब फॉर्म रहा

Cricket New Rule 2026: Big Bash League (BBL) 2026-27 सीजन से ‘Designated Hitter Fielder’ नियम लागू करेगी, जिसके तहत एक खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी और दूसरा सिर्फ फील्डिंग करेगा. इससे सीनियर और बड़े नामों वाले खिलाड़ियों को चोट से बचाने और लीग में लंबे समय तक बनाए रखने में मदद मिलेगी. रिकी पोंटिंग और ग्लेन मैक्सवेल ने इस फैसले का समर्थन किया है.












