
Shinzo Abe death: शिंजो आबे की हत्या पर भारत में राजनीति, नेताओं ने हत्यारे को अग्निवीर से जोड़ा
AajTak
जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की हत्या से दुनिया सन्न है. दुनिया के एक विकसित देश में पूर्व प्रधानमंत्री को एक शख्स कैसे सरे आम गोली मार देता है, इस मंजर ने लोगों को हिलाकर रख दिया है. लेकिन इस घटना पर भारत में राजनीति शुरू हो गई है. इस हत्याकांड को अग्निपथ स्कीम से जोड़ा जा रहा है.
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे हत्या से भारत समेत दुनिया सन्न है. किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि जापान जैसे विकसित देश में जहां गन कल्चर का एकदम चलन नहीं है वहां पर एक सिरफिरा सरे आम पूर्व प्रधानमंत्री के सीने में गोलियां मार देगा. पीएम मोदी समेत दुनिया के तमाम नेताओं ने इस हत्या दुख और पीड़ा जताया है.
लेकिन शिंजो आबे की इस दुखद हत्या पर भारत में अलग तरह की राजनीति शुरू हो गई है. भारत में इस हत्या को सेना में बहाली के लिए लाए गए स्कीम अग्निवीर से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. समाजवादी पार्टी के एक नेता ने इस घटना को अग्निवीर स्कीम से जोड़ते हुए कहा है कि इस हत्या के लिए जिम्मेदार पेंशन न पाने वाला सेना का एक व्यक्ति है. वहीं कांग्रेस के भी एक राष्ट्रीय नेता ने कहा है कि शिंजो आबे को गोली मारने वाला शख्स यामागामी जापान की JMSDF यानी बिना पेंशन वाली सेना में काम कर चुका था. इन प्रतिक्रियाओं पर बीजेपी ने कड़ी नाराजगी जताई है.
बता दें कि आज (8 जुलाई) जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की जापान के नारा शहर में तब हत्या कर दी गई जब वे एक चौक पर भाषण दे रहे थे. तभी हत्यारे ने उनपर दो गोलियां मारी. शिंजो आबे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश की लेकिन शिंजो आबे बचाये न जा सके. अब तक की जानकारी में जो बातें बता चली है उसके अनुसार शिंजो आबे को गाली मारने वाले शख्स की उम्र 41 साल है और उसका नाम तेत्सुयू यामागामी. यामागामी जापान मेरिटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स (JMSDF) का पूर्व सदस्य है. इस फोर्स का काम जापान के समुद्री तटों की सुरक्षा करना है.
गोली मारने वाला बिना पेंशन वाली सेना में काम कर चुका था- कांग्रेस प्रवक्ता
There has to be a limit to this . This is embarrassing & quite disgusting. It is devoid of fact but it is devoid of morality & any sense of propriety to politicise the death of a great world leader & India’s true friend . I hope Congress will act on him without delay pic.twitter.com/roCW2ZqVhz

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की खास बातचीत में आतंकवाद विषय पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए गए. इस बातचीत में पुतिन ने साफ कहा कि आतंकवादियों का समर्थन नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि यदि आजादी के लिए लड़ना है तो वह कानून के दायरे में होना चाहिए. पुतिन ने ये भी बताया कि आतंकवाद से लड़ाई में रूस भारत के साथ मजबूती से खड़ा है.

जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'पंद्रह साल पहले, 2010 में, हमारी साझेदारी को स्पेशल प्रिविलेज्ड स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप का दर्जा दिया गया था. पिछले ढाई दशकों में राष्ट्रपति पुतिन ने अपने नेतृत्व और विजन से इस रिश्ते को लगातार आगे बढ़ाया है. हर परिस्थिति में उनके नेतृत्व ने हमारे संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ग्लोबल सुपर एक्सक्लूसिव बातचीत की. आजतक से बातचीत में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि मैं आज जो इतना बड़ा नेता बना हूं उसके पीछे मेरा परिवार है. जिस परिवार में मेरा जन्म हुआ जिनके बीच मैं पला-बढ़ा मुझे लगता है कि इन सब ने मिलाकर मुझे वो बनाया है जो आज मैं हूं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक के साथ खास बातचीत में बताया कि भारत-रूस के संबंध मजबूत होने में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्वपूर्ण योगदान है. पुतिन ने कहा कि वे पीएम मोदी के साथ काम कर रहे हैं और उनके दोस्ताना संबंध हैं. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भारत को प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करने पर गर्व है और वे उम्मीद करते हैं कि मोदी नाराज़ नहीं होंगे.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की एक खास बातचीत की गई है जिसमें उन्होंने रूस की इंटेलिजेंस एजेंसी की क्षमता और विश्व की सबसे अच्छी एजेंसी के बारे में अपने विचार साझा किए हैं. पुतिन ने कहा कि रूस की इंटेलिजेंस एजेंसी अच्छा काम कर रही है और उन्होंने विश्व की अन्य प्रमुख एजेंसियों की तुलना में अपनी एजेंसी की क्षमता पर गर्व जताया.








