
Shilpa Shetty ने दोनों Children संग की Navaratri की Special Pooja, बेटे ने पढ़े Mantra तो बेटी ने की आरती
AajTak
हाल ही में Shilpa Shetty ने Navaratri के मौके पर माता रानी की आराधना की. Actress ने एक Video Social Media पर Share किया है जिसमें वह Son Viaan संग माता रानी की Pooja कर रही हैं और श्लोक भी पड़ती नजर आ रही हैं. शिल्पा ने सोमवार के दिन इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें घर पर वे दुर्गा मां की आरती कर रही हैं. इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी शमीशा और विआन भी हैं. विआन मां संग सुर में सुर मिला रहे हैं वहीं नन्ही शमीशा मां के हाथ से पूजा की थाली लेने की कोशिश करती दिखाई दे रही हैं. उनसे इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

बिग बॉस मराठी सीजन 6 का शानदार आगाज हो चुका है. शो के होस्ट रितेश देशमुख हैं. शो में टेलीविजन, सिनेमा के कई बड़े-बड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया है. हैरानी तब हुई जब इस सीजन शो में एक दिहाड़ी मजदूर की एंट्री हुई. चौंक गए ना? यही सोच रहे हैं ना कि दिहाड़ी मजदूर और बिग बॉस, कैसे? तो इतना समझ लीजिए, जहां चाह होती है, वहां राह खुद ब खुद निकल आती है.












