
Shehnaaz Gill- Sidharth Shukla के फैन्स ने Divya Agarwal को धोया, दिव्या ने सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर कही थी ये बात
ABP News
एक पुराने वायरल वीडियो में दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने कहा कि बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) में बहुत 'अकड़' है.
Bigg Boss OTT: एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) कंटेस्टेंट दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. इस बार उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिव्या (Divya Show) को ये कहते हुए देखा जा सकता है कि ‘दिवंगत बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) में बहुत 'अकड़' है और शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) 'परेशान' हैं.’ क्यों ये है ना चौंकाने वाला? खैर शहनाज़ और सिद्धार्थ के फैन्स दिव्या की टिप्पणियों से चिढ़ गए हैं और वो रागिनी एमएमएस: रिटर्न्स अभिनेत्री को उनकी टिप्पणियों के लिए ट्रोल कर रहे हैं. how dare you #DivyaAgrawal #SiddharthShukla is a gem and how can u make such bad faces when he talsk nicelya abt #ShehnaazGiIl #Shehnaazians #sidnazz #SidHeart if ppl still don't believe pratik that this girl is full of attitude god save u #PratikSehajpal #PratikIsTheOTTBoss pic.twitter.com/8B2rYd43NWMore Related News
