
Shah Rukh Khan on Besharam Rang Song: शाहरुख खान ने 'बेशर्म रंग' गाने को लेकर तोड़ी चुप्पी, बोले- दीपिका जैसा कोई....
AajTak
यश राज फिल्म्स ने शाहरुख खान के इंटरव्यू का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शाहरुख ने पठान फिल्म और अपने को-स्टार्स दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के बारे में खास बातें शेयर की हैं. शाहरुख ने बेशर्म रंग गाने को लेकर भी बात की है.
Shah Rukh Khan on Beshrang Rang Song: शाहरुख खान के फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. किंग खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. पठान की रिलीज से पहले ही फिल्म के गाने बेशर्म रंग पर जमकर विवाद भी हुआ. अब शाहरुख खान ने अपनी फिल्म के इस गाने को लेकर चुप्पी तोड़ी है और दीपिका पादुकोण के लिए खास बात कही है.
बेशर्म रंग पर क्या बोले शाहरुख?
यश राज फिल्म्स ने शाहरुख खान के इंटरव्यू का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शाहरुख ने पठान फिल्म और अपने को-स्टार्स दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के बारे में खास बातें शेयर की हैं. शाहरुख ने कहा कि सिर्फ दीपिका पादुकोण जैसा कोई स्टार ही बेशर्म रंग गाने को इतने शानदार तरीके से कर सकता है.
शाहरुख खान कहते हैं- बेशर्म रंग जैसे गाने को करने के लिए आपको दीपिका के कद का कोई चाहिए होता है. इसके साथ एक्शन करना, जहां वो लड़के को अपने ऊपर खींचती हैं और उसे पीटती हैं. वो एक्शन करने के लिए भी काफी टफ हैं. वो एक्शन सीन्स में मुझसे ज्यादा टफ लगी हैं. इस तरह का कॉम्बिनेशन केवल दीपिका जैसे स्टार्स में ही देखने को मिल सकता है.
पूरा होने जा रहा शाहरुख का सपना
शाहरुख खान ने आगे कहा- मैं 32 साल पहले फिल्म इंडस्ट्री में एक एक्शन हीरो बनने के लिए आया था, लेकिन चूंक गया और उन्होंने मुझे एक रोमांटिक हीरो बना दिया. मैं सिर्फ एक्शन हीरो बनना चाहता था. मेरा मतलब है कि मुझे डीडीएलजे बेहद पसंद है. मुझे राहुल और राज वो सभी स्वीट लड़के अच्छे लगते हैं. लेकिन मुझे हमेशा लगता था कि मैं एक एक्शन हीरो होता... तो मेरे लिए यह मेरे सपने के सच होने जैसा है. शाहरुख खान ने जॉन अब्राहम के काम की भी काफी तारीफ की.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











