
Shah Rukh Khan on Besharam Rang Song: शाहरुख खान ने 'बेशर्म रंग' गाने को लेकर तोड़ी चुप्पी, बोले- दीपिका जैसा कोई....
AajTak
यश राज फिल्म्स ने शाहरुख खान के इंटरव्यू का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शाहरुख ने पठान फिल्म और अपने को-स्टार्स दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के बारे में खास बातें शेयर की हैं. शाहरुख ने बेशर्म रंग गाने को लेकर भी बात की है.
Shah Rukh Khan on Beshrang Rang Song: शाहरुख खान के फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. किंग खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. पठान की रिलीज से पहले ही फिल्म के गाने बेशर्म रंग पर जमकर विवाद भी हुआ. अब शाहरुख खान ने अपनी फिल्म के इस गाने को लेकर चुप्पी तोड़ी है और दीपिका पादुकोण के लिए खास बात कही है.
बेशर्म रंग पर क्या बोले शाहरुख?
यश राज फिल्म्स ने शाहरुख खान के इंटरव्यू का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शाहरुख ने पठान फिल्म और अपने को-स्टार्स दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के बारे में खास बातें शेयर की हैं. शाहरुख ने कहा कि सिर्फ दीपिका पादुकोण जैसा कोई स्टार ही बेशर्म रंग गाने को इतने शानदार तरीके से कर सकता है.
शाहरुख खान कहते हैं- बेशर्म रंग जैसे गाने को करने के लिए आपको दीपिका के कद का कोई चाहिए होता है. इसके साथ एक्शन करना, जहां वो लड़के को अपने ऊपर खींचती हैं और उसे पीटती हैं. वो एक्शन करने के लिए भी काफी टफ हैं. वो एक्शन सीन्स में मुझसे ज्यादा टफ लगी हैं. इस तरह का कॉम्बिनेशन केवल दीपिका जैसे स्टार्स में ही देखने को मिल सकता है.
पूरा होने जा रहा शाहरुख का सपना
शाहरुख खान ने आगे कहा- मैं 32 साल पहले फिल्म इंडस्ट्री में एक एक्शन हीरो बनने के लिए आया था, लेकिन चूंक गया और उन्होंने मुझे एक रोमांटिक हीरो बना दिया. मैं सिर्फ एक्शन हीरो बनना चाहता था. मेरा मतलब है कि मुझे डीडीएलजे बेहद पसंद है. मुझे राहुल और राज वो सभी स्वीट लड़के अच्छे लगते हैं. लेकिन मुझे हमेशा लगता था कि मैं एक एक्शन हीरो होता... तो मेरे लिए यह मेरे सपने के सच होने जैसा है. शाहरुख खान ने जॉन अब्राहम के काम की भी काफी तारीफ की.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












