
Shah Rukh Khan ने माधवन से फिल्म Rocketry में मांगा था काम, कैमियो रोल के लिए नहीं ली फीस
AajTak
आर माधवन ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि शाहरुख खान ने उनकी फिल्म का हिस्सा बनने की ख्वाहिश जाहिर की थी और किंग खान ने फिल्म में अपने रोल के लिए कोई भी पैसा नहीं लिया है.
'एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे', ये खबर जानने के बाद बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बारे में आप भी यही कहेंगे. शाहरुख खान बॉलीवुड के शानदार एक्टर आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट (Rocketry: The Nambi Effect) में कैमियो करने वाले हैं. शाहरुख इस फिल्म में एक पत्रकार के रोल में दिखेंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में काम करने के लिए शाहरुख खान ने कोई भी फीस नहीं ली है.
वाह...शाहरुख आप वाकई में बादशाह हैं...
रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ऐसे में आर माधवन फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. प्रमोशन के दौरान ही आर माधवन ने इस बात का खुलासा किया है कि शाहरुख खान ने उनकी फिल्म का हिस्सा बनने की ख्वाहिश जाहिर की थी और किंग खान ने फिल्म में अपने रोल के लिए कोई भी पैसा नहीं लिया है.
Malaika Arora ने शेयर किया योग करते हुए वीडियो, दोस्त सीमा ने किया फनी कमेंट
आर माधवन की फिल्म का हिस्सा बनना चाहते थे शाहरुख
नई दिल्ली में अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हुए आर माधवन ने शाहरुख खान को याद करते हुए कहा- उन्होंने मुझसे फिल्म के स्टेटस के बारे में पूछा था और फिल्म का हिस्सा बनने की ख्वाहिश जताई थी. शाहरुख ने कहा था- मुझे बैकग्राउंड में कोई भी रोल चलेगा. मैं इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहता हूं.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











