
Sawan 2025: चित्तौड़गढ़ किले में गौमुख कुंड महादेव मंदिर, जिसका होता है 12 महीने प्राकृतिक जलाभिषेक
AajTak
Sawan 2025: भारत में भगवान शिव के अनेकों चमत्कारी मंदिर हैं जिनमें से एक है चित्तौड़गढ़ किले में स्थित गौमुख कुंड महादेव मंदिर. इस मंदिर में शिवलिंग पर साल के 12 महीने बिना रुके जलाभिषेक होता रहता है. ये जल एक पत्थर की गाय के मुख (गौमुख) से लगातार गिरता है.
Sawan 2025: सावन यानी श्रावण के महीने का समापन 9 अगस्त को होगा. माना जाता है कि सावन के महीने में शिव आराधना करने पर भक्तों की सभी तरह की मनोकामनाओं को भगवान शिव जल्द ही पूरा करते हैं. साथ ही, इसी महीने में भक्त भगवान शिव के मंदिरों में भी जाकर भी पूजा-उपासना करते हैं. भारत में भगवान शिव के अनेकों चमत्कारी मंदिर हैं जिनमें से एक है चित्तौड़गढ़ किले में स्थित गौमुख कुंड महादेव मंदिर. तो चलिए आज हम आपको इस मंदिर से जुड़ी मान्यता से परिचित कराने वाले हैं.
चित्तौड़गढ़ किले के गौमुख कुंड महादेव मंदिर की मान्यता
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ किले की पहचान सिर्फ उसकी ऐतिहासिक गाथाओं से ही नहीं है, बल्कि यहां के धार्मिक और रहस्यमयी स्थल भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. ऐसा ही एक खास स्थल है- गौमुख कुंड महादेव मंदिर. जहां शिवलिंग का जलाभिषेक बिना किसी के द्वारा लगातार 12 महीने होता रहता है. ये मंदिर ना सिर्फ धार्मिक मान्यताओं के लिए मशहूर है, बल्कि इसके पीछे की प्राकृतिक बनावट और लगातार बहता जल इसे और भी रहस्यमयी बना रहा है.
यहां एक खास बात ये है कि इस मंदिर में शिवलिंग पर साल के 12 महीने बिना रुके जलाभिषेक होता रहता है. ये जल एक पत्थर की गाय के मुख (गौमुख) से लगातार गिरता है. इसलिए इसे 'गौमुख कुंड' कहा जाता है. मान्यता है कि ये जल किसी प्राकृतिक स्रोत से आता है, लेकिन आज तक कोई पूरी तरह नहीं समझ पाया कि ये पानी आता कहां से है.
गौमुख कुंड महादेव मंदिर की पवित्रता
मंदिर किले के अंदर गहराई में बना हुआ है. वहां पहुंचने के लिए थोड़ी सी सीढ़ियां और रास्ता तय करना पड़ता है. लेकिन, जब आप नीचे उतरते हैं तो आपको एक शांत और दिव्य माहौल का एहसास होता है. वहां एक पत्थर से गिरती हुई पानी की धारा सीधे शिवलिंग पर गिरती है और ऐसा लगता है जैसे खुद प्रकृति भगवान शिव की पूजा कर रही हो. गौमुख कुंड का पानी इतना शुद्ध और ठंडा होता है कि लोग इसे पवित्र मानकर अपने साथ ले जाते हैं.

सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे पोस्ट वायरल हो जाते हैं,जो दिल को छू जाते हैं. इन दिनों इंटरनेट पर ऐसी ही एक घटना काफी वायरल हो रही है. एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को चार साल के बाद नौकरी से निकाल दिया गया, जिसके बाद से वह उससे होने वाले तनाव और कई तरह की परेशानी से जूझ रहा है. इसे लेकर उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने इमोशन को शेयर किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक से एक अहम मुलाकात करेंगे. इस बैठक में भारत और ओमान के बीच द्विपक्षीय संबंधों के पूरे दायरे पर विस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है. इसी बीच लोगों की ओमान के सुल्तान की निजी जिंदगी और उनकी शाही जीवनशैली को लेकर भी खास दिलचस्पी देखने को मिल रही है.

कहते हैं हर मौका जो हाथ से निकल जाए, ज़रूरी नहीं कि वही हार बन जाए.कई बार जो दरवाज़ा हमें हमेशा के लिए बंद दिखता है, वही हमें किसी और राह पर मोड़ देता है. हायोसांग के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.उन्हें हार्वर्ड जैसी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल गया था, लेकिन एक छोटी-सी लापरवाही के कारण वह मौका उनके हाथ से फिसल गया.










