
Sawan 2022 Lucky Zodiac signs: सावन महीने में ये 3 राशियां रहेंगी लकी, बरसेगी भोलेनाथ की कृपा
AajTak
भगवान शिव की उपासना के लिए सर्वोच्च सावन का महीना 14 जुलाई यानी आज से शुरू हो चुका है. सावन का महीना 12 अगस्त तक रहेगा और इस बीच चार सोमवार पड़ेंगे. सावन में सोमवार के व्रत रखने का विशेष महत्व बताया गया है.
सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. इस पूरे महीने में भक्त भगवान शिव की खास पूजा- अर्चना करते हैं. इस साल सावन का महीना 14 जुलाई 2022 , गुरुवार यानी आज से शुरू हो गया है और 12 अगस्त तक चलेगा. सावन का महीना शुरू होने से पहले भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं और भोलेनाथ पूरी दुनिया की कमान संभाल लेते हैं.
सावन के महीने में भक्त पवित्र नदियों के जल से भगवान शिव का अभिषेक करते हैं. इस महीने में भक्त भोलेनाथ की खास पूजा- अर्चना करते हैं और भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए लोग इस महीने में खास उपाय भी करते हैं. तो आइए जानते हैं सावन में किन राशि के जातकों को भगवान भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है.
सावन में इन राशियों पर होगी भोलेनाथ की खास कृपा
वैसे को भगवान भोलेनाथ सभी पर कृपा बरसाते हैं लेकिन सावन का यह महीना 3 राशियों के लोगों के लिए काफी फलदायी रहने वाला है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सावन के महीने में ग्रहों का स्थिति काफी खास रहेगी और 3 राशियों के लोगों के लिए काफी फलदायी साबित होगी. तो आइए जानते हैं वह कौन सी राशियां हैं जिन्हें सावन के महीने में शुभ फल की प्राप्ति होगी. मेष राशि- मेष राशिवालों के लिए सावन का यह महीना काफी खास रहने वाला है. इस दौरान मेष राशि के लोगों को शिवजी के आशीर्वाद से शुभ फलों की प्राप्ति होगी. नौकरी और व्यवसाय में तरक्की होगी, सकारात्मक लाभ होगा और मान-सम्मान में भी बढ़ोतरी होगी. इस महीने में अगर मेष राशि वाले शिवजी का जल से अभिषेक करते हैं तो यह काफी अच्छा साबित होगा.
मिथुन राशि- मिथुन राशि वाले लोगों के लिए सावन का यह महीना काफी फलदायी साबित होगा. जो लोग नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए यह महीना काफी शुभ साबित होगा. व्यापारियों के लिए भी यह समय काफी सुखद और उत्तम बना रहेगा. इस महीने में जितना हो सके शिवजी की पूजा करें.
मकर राशि- सावन के महीने में मकर राशि के जातकों पर शिवजी की कृपा देखने को मिलेगी. इस दौरान नौकरी और व्यवसाय में भारी वित्तीय लाभ कमा सकते हैं. इस महीने में भगवान शिव का जल से अभिषेक करने से आपको काफी फायदा मिलेगा.

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












