
Sawan 2022: सावन में इन 5 लकी राशियों पर मेहरबान महादेव, जानें किसकी चमकने वाली है तकदीर
AajTak
सावन में सोमवार के व्रत का खास महत्व बताया गया है और इस बार कुल चार सोमवार पड़ रहे हैं. साथ ही, श्रावण मास में इस बार कई शुभ योग संयोग भी बनेंगे. ऐसे में भगवान शिव की उपासना का महत्व और भी ज्यादा हो जाएगा. आइए आज आपको बताते हैं कि इस बार सावन में किन राशियों पर भगवान शिव की सबसे ज्यादा कृपा रहेगी.
सावन में सोमवार के व्रत का खास महत्व बताया गया है और इस बार सावन में चार सोमवार पड़ रहे हैं. साथ ही, श्रावण मास में इस बार कई शुभ योग संयोग भी बनेंगे. ऐसे में भगवान शिव की उपासना का महत्व और भी ज्यादा हो जाएगा. आइए आज आपको बताते हैं कि इस बार सावन में किन राशियों पर भगवान शिव की सबसे ज्यादा कृपा रहेगी.
मिथुन- ज्योतिषविदों का कहना है कि सावन का महीना मिथुन राशि वालों के लिए अत्यंत लाभकारी रहने वाला है. आपको हर काम में सफलता मिलेगी. धन लाभ के योग बनेंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. दांपत्य जीवन में सुख-संपन्नता बढ़ेगी. सावन में भगवान शिव के साथ माता पार्वती की पूजा आपके लिए अत्यंत फलदायी रहेगी.
कर्क- कर्क राशि के जातकों के लिए भी श्रावण मास बेहद शुभ रहेगा. इस महीने शिवजी की आप पर विशेष कृपा रहेगी. आपको कर्जों से मुक्ति मिलेगी. बैंक-बैलेंस दुरुस्त रहेगी. पेशेवर जीवन में सफलता मिलने के योग बनेंगे. माता-पिता की सेवा करने से जीवन में खुशियां आएंगी.
तुला- इस साल सावन में तुला राशि वालों की भी किस्मत चमक सकती है. सावन के 29 दिन में आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है. भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा, आर्थिक उन्नति के योग बनेंगे. उधार में उटका पैसा वापस मिल सकता है. नौकरीपेशा जातकों को नई नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते हैं.
कुंभ- कुंभ राशि के जातकों के लिए भी सावन का महीना बेहद लाभकारी रहने वाला है. आप जिस काम में हाथ डालेंगे, सफलता पाएंगे. करियर-व्यापार में उन्नति के योग बनेंगे. आर्थिक मोर्चे पर प्रबलता महसूस होगी. रुपए-पैसे की जो दिक्कत लंबे समय से चली आ रही थी, उसके खत्म होने का वक्त अब आ गया है.
मीन- भगवान शिव को समर्पित सावन का महीना मीन राशि वालों के भी शुभ रहने वाला है. आपको भाग्य का साथ मिलेगा. दोस्तों और रिश्तेदारों से सहयोग प्राप्त होगा. नया वाहन खरीदने या नया काम शुरू करने के लिए समय बहुत ही अनुकूल है. सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे छात्रों की एकाग्रता बढ़ेगी. सावन में हर सोमवार शिवलिंग का जलाभिषेक जरूर करें.

Realme ने अपनी रिपब्लिक डे सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में ब्रांड के फोन्स को खरीद सकते हैं. कंपनी 8000 रुपये तक की छूट अपने फोन्स पर दे रही है. इस सेल का फायदा कंज्यूमर्स रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी उठा सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे डील्स की डिटेल्स.

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.










