
Sarfaraz Khan: आखिर सरफराज को दूसरे टेस्ट में क्यों खेलना चाहिए? आंकड़े दे रहे गवाही, कई दिग्गज समर्थन में
AajTak
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर सबकी निगाहें रहेंगी. रवींद्र जडेजा और केएल राहुल इंजर्ड होकर दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे. ऐसे में भारत की प्लेइंग-11 में दो बदलाव तय है. ये देखना होगा कि केएल राहुल की जगह किस खिलाड़ी को मौका मिलता है.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 फरवरी (शुक्रवार) से विशाखापत्तनम में खेला जाना है. भारतीय टीम को हैदराबाद में खेले गए सीरीज के पहले मैच में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में वापसी करने पर होगी.
क्या सरफराज खान को मिलेगा मौका?
इस मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 पर भी सबकी निगाहें रहेंगी. रवींद्र जडेजा और केएल राहुल इंजर्ड होकर दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे. ऐसे में भारत की प्लेइंग-11 में दो बदलाव होने तय है. ये देखना होगा कि केएल राहुल की जगह किस खिलाड़ी को मौका मिलता है. वैसे इस बात की पूरी संभावना है कि रजत पाटीदार और सरफराज खान में से ही किसी एक को एकादश में शामिल किया जाएगा. यदि भारतीय टीम मैनेजमेंट शुभमन गिल को ड्रॉप करने का फैसला करती है तो शायद दोनों ही प्लेयर्स का डेब्यू हो जाए.
Prep mode 🔛#TeamIndia get into the groove for the 2⃣nd #INDvENG Test in Vizag 👌 👌@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/BiN0XjLzMu
वैसे फर्स्ट क्लास आकंड़े देखें तो सरफराज खान का पलड़ा रजत पाटीदार के मुकाबले भारी नजर आता है. 26 साल के सरफराज खान ने अब तक 45 फर्स्ट क्लास मैचों में 3912 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 11 अर्धशतक शामिल रहे. सरफराज खान का उच्चतम स्कोर नाबाद 301 और औसत लगभग 70 (69.85) का है. फर्स्ट क्लास औसत के मामले में सरफराज खान दिग्गज खिलाड़ियों को टक्कर दे रहे हैं. कमाल की बात ये है कि पिछले तीन रणजी ट्रॉफी सीजन को मिलाकर सरफराज का एवरेज 100 से ऊपर का रहा है.
बेस्ट बैटिंग एवरेज फर्स्ट क्लास मैच (मिनिमम 50 पारी): डॉन ब्रैडमैन- 234 मैच 28067 रन, 95.14 औसत विजय मर्चेंट- 150 मैच 13470 रन, 71.64 औसत जॉर्ज हैडली- 103 मैच 9921 रन, 69.56 औसत सरफराज खान- 45 मैच 3912 रन, 69.85 औसत

Cricket New Rule 2026: Big Bash League (BBL) 2026-27 सीजन से ‘Designated Hitter Fielder’ नियम लागू करेगी, जिसके तहत एक खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी और दूसरा सिर्फ फील्डिंग करेगा. इससे सीनियर और बड़े नामों वाले खिलाड़ियों को चोट से बचाने और लीग में लंबे समय तक बनाए रखने में मदद मिलेगी. रिकी पोंटिंग और ग्लेन मैक्सवेल ने इस फैसले का समर्थन किया है.












