
Sapna Choudhary Untold Story: होमवर्क न करने पर सपना चौधरी को मां और टीचर से मिलती थी ये धमकी, खुद किया मजेदार खुलासा
ABP News
Hariyanvi Dancer Sapna Choudhary: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. उनकी लाइफ काफी मुसीबत से भरी रही. लेकिन उनके बचपन के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.
Sapna Choudhary Childhood: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को आज देशभर में लोग पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर भी मोहतरमा की शानदार फैन फॉलोइंग (Sapna Choudhary Fan Following) देखने को मिलती है. ऐसे में सपना के फैंस उनके बारे में छोटी-छोटी बातें जानने के लिए काफी बेताब रहते हैं. वैसे तो सपना को अक्सर अपनी स्ट्रगल और मुश्किलों से भरी लाइफ के बारे में बात करते हुए देखा गया है. लेकिन उनके बचपन के बारे में शायद बहुत कम लोग ही जानते हों. एक इंटरव्यू में सपना चौधरी (Sapna Choudhary Interview) ने खुलासा किया था कि उनका जन्म कहां हुआ या वो किस स्कूल में पढ़ीं. चलिए आज आपको सपना चौधरी के बचपन से रूबरू करा देते हैं. इंटरव्यू में सपना चौधरी ने बताया था कि उनका जन्म (Sapna Choudhary Birth Place) महिपालपुर में हुआ था उनके ताई जी के घर. लेकिन उनका पालन पोषण दिल्ली में ही हुआ.
सपना की मां गुड़गांव से हैं यही वजह है कि उन्हें हरियाणवी भाषा से भी बहुत ज्यादा लगाव है. सपना चौधरी (Sapna Choudhary Schooling) की स्कूलिंग भी दिल्ली से हुई. हरियाणवी भाषा (Sapna Choudhary Hariyanvi Language) के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम लाउड जरूर होते हैं लेकिन हम बात प्यार से ही करते हैं. स्कूल के बारे में बात करते हुए सपना (Sapna) ने कहा कि वो दिल्ली के तीन-चार स्कूल में पढ़ी हैं. जिसमें आदर्श (Aadarsh), ज्ञानोदय (Gyanodya) आदि शामिल है. सपना (Sapna) ने कहा कि वो इंटरनेशनल स्कूल में नहीं पढ़ीं, छोटे-छोटे स्कूल में पढ़ीं.
