
Samsung Galaxy M56 5G भारत में लॉन्च, इसमें है स्लिम बॉडी और दमदार फीचर्स, मिलेगा इतने हजार का डिस्काउंट
AajTak
Samsung ने गुरुवार को भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Samsung Galaxy M56 5G है. यह एक स्लिम बॉडी थीम के साथ आने वाला हैंडसेट है और कंपनी ने बताया है कि यह हैंडसेट Samsung Galaxy M55 5G की तुलना में 30 परसेंट तक स्लिम है. इसमें कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं. आइए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं.
Samsung ने गुरुवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Samsung Galaxy M56 5G है. यह हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5,000mAh की बैटरी और स्लिम बॉडी में आता है. कंपनी ने बताया है कि Samsung Galaxy M55 5G की तुलना में 30 परसेंट तक स्लिम और इसकी थिकनेस 7.2mm है. आइए इस हैंडसेट की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और कैमरा आदि के बारे में जानते हैं.
Samsung Galaxy M56 5G की भारत में कीमत 27,999 रुपये है. इस कीमत में 8GB + 128GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. इस हैंडसेट को Amazon India और Samsung India की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. यह सेल 23 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. HDFC Bank कार्ड होल्डर्स 3 हजार रुपये के इंस्टैट डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे.
Samsung Galaxy M56 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy M56 5G में 6.73-inch full-HD+ डिस्प्ले दिया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus Plus का सपोर्ट दिया है.
यह भी पढ़ें: भारत में एक और ब्रांड की होगी वापसी, 7 साल बाद लॉन्च करेगा स्मार्टफोन
Samsung Galaxy M56 5G में 8GB की LPDDR5X RAM और 128GB की UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है. यह हैंडसेट Android 15 के साथ One UI 7 पर काम करेगा. इस स्मार्टफोन के साथ 6 साल के लिए OS अपग्रेड्स और छह साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











